32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Muharram 2022: गुमला में शहादत ए हुसैन की याद में निकला मुहर्रम जुलूस, 14 अखाड़ों ने दिखाए करतब

मुहर्रम पर्व को लेकर गुमला में जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई ताजिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस जुलूस को लेकर विधि व्यवस्था चाक-चौबंद थी. ताजिया के दौरान 14 अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने अपने करतब दिखाए. वहीं, विभिन्न सामाजिक संगठन और अखाड़ा प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया गया.

Muharram 2022: कोरोना महामारी के कारण तीन साल मुहर्रम का जुलूस नहीं निकला. लेकिन, इस बार कोरोना महामारी कम हुआ, तो भव्य जुलूस निकाला गया. गुमला शहर में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. मुहर्रम जुलूस में आपसी सद्भावना की झलक दिखी. मुहर्रम का जुलूस अपने निर्धारित मार्गों पर विभिन्न अखाड़ा, कमेटियों के तत्वावधान में निकाला गया. या अली या हुसैन से पूरा गुमला शहर गूंज उठा.

पुलिस प्रशासन मुस्तैद

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान एवं दंडाधिकारी तैनात थे. ढोल और ताशे भी जमकर बजाए गए. कई जगहों पर पिछले एक सप्ताह से मुहर्रम का चांद दिखते ही इस्लामी परचम निशान लगाकर फातिहा, इमाम हसन हुसैन और कर्बला की याद में पढ़ी गयी. इमामबाड़ा में बच्चे और महिलाओं की भारी भीड़ श्रद्धा से लगी. मुहर्रम के मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नगर खानी, शरबत, मीठे फल आदि बांटे गये. जुलूस का नेतृत्व कार्यवाहक अंजुमन के सदर मोहम्मद इरशाद, कार्यवाहक सचिव खुर्शीद आलम, सेंट्रल कमेटी के उस्ताद मोहम्मद गयास, मुस्लिम खान, राशिद अशरफ, अफताब आलम लाडले आदि कर रहे थे.

विभिन्न संगठन के समाजसेवियों और अखाड़ा के प्रतिनिधियों को सम्मानित

टावर चौक गुमला के समीप जिला प्रशासन और विभिन्न संगठनों के समाजसेवियों, अखाड़ा के प्रतिनिधियों को फूल माला पहनाकर पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया. हल्की बारिश होने की वजह जुलूस अपने निर्धारित समय पर नहीं निकल सकी. लगभग 2.30 तक मुस्लिम मुहल्लों में अखाड़ा में शामिल लोग अस्त्र शास्त्र परिचालन करते नजर आये.

Also Read: Muharram 2022: झारखंड में मुहर्रम के जुलूस में दिखा देशभक्ति का जुनून, युवाओं ने लहराया तिरंगा

इन रूटों पर मुहर्रम जुलूस निकला

जुलूस मुस्लिम मुहल्लों आजाद बस्ती, हुसैन नगर, खड़िया पाड़ा, आंबेडकर नगर, रजा कॉलोनी, इस्लामपुर, बाजार टाड़, चांदनी चौक, गौस नगर, गांधी नगर, उस्ताद मुहल्ला, थाना रोड, सरदार गली से निकलकर सिसई रोड के संत इग्नासियुस हाईस्कूल तक मुहर्रम का जुलूस गया. फिर वहां से वापस टावर चौक, थाना चौक होकर लोहरदगा रोड नीचे पुल तक फिर वहां से वापस लोहरदगा रोड होते हुए महावीर चौक मेन रोड होते हुए टावर चौक और फिर बाजार टाड़ में अस्त्र शस्त्र, लाठी, भाला, तलवार का शानदार प्रदर्शन किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

जिप अध्यक्ष किरण बड़ा, एसडीपीओ मनीषचंद्र लाल, थानेदार मनोज कुमार, एसआइ विमल कुमार, इम्तियाज़ मीनी, आफताब आलम, आफताब अंजुमन, मोहम्मद हसन, मिनहाज, मोहमद इस्माइल, मुर्तुजा, असलम, रियाज़, अख्तर, हसन, ग्यास, महमूद, ज़ुबैर, मुन्ना खान, शफीक, चिंटू खान, अशफाक, सहाब, रोशन, मुख्तसर, नसीर, महमूदफ़, सादाब, छोटू, नौशाद, रफीक, हफीजुल, सिकंदर, मशहूद, अख्तर असलम, फ़िरोज़ आलम, शोएब, खुर्शीद, इरशाद, अकील रहमान सहित कई लोग थे.

ताजिया रहा मुख्य आकर्षण का केंद्र

मुहर्रम जुलूस में ताजिया मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. हुसैन नगर अखाड़ा द्वारा बहुत ही सुंदर ताजिया निकाला गया था. लोग कंधे पर टांगकर ताजिया को लेकर चल रहे थे. वहीं जुलूस में 14 अखाड़ा शामिल हुआ. जिसमें इस्लामपुर, अली घोल, आजाद बस्ती, हैप्पी क्लब, हुसैन नगर, गोल्डेन क्लब, थाना रोड, मुस्लिम यूथ कमेटी, रजा कॉलोनी, अली बाग, हुसैनी घोल, तालाब मुहल्ला, गौस नगर व अरमई का अखाड़ा था.

Also Read: सावधान! गुमला DC का बना फेक ID, अधिकारी और लोगों को सतर्क रहने की अपील

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें