रायडीह(गुमला) : रायडीह प्रखंड के झंगरीलुका बैगाटोली डैम में नहर की खुदाई में लगे दो जेसीबी चालकों का बुधवार की रात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इनमें से अगवा चालक परवेज अंसारी की देर रात हत्या कर दी गयी.
वहीं दूसरा चालक मोहम्मद परवेज उनके चंगुल से बच निकला. वह रात भर पेड़ पर छुपा रहा. गुरुवार की सुबह थाना पहुंचा. भागने के क्रम में वह घायल भी हो गया.
पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे अस्पताल में भरती कराया. वहीं गुरुवार की शाम बैगाटोली जंगल से पुलिस ने मृत चालक परवेज अंसारी का शव बरामद किया.
क्या है मामला : मोहम्मद परवेज के अनुसार, रात आठ बजे जब दोनों चालक डैम में काम कर रहे थे, तभी छह-सात हथियारबंद अपराधी पहुंचे. दोनों का अपहरण कर घने जंगल में ले गये. इसमें एक चालक परवेज अंसारी को किसी दूसरे स्थान पर ले गये. कुछ देर बाद जंगल में बांध कर रखे मोहम्मद परवेज को कहा कि तुम्हारे दोस्त को मार दिया
इतना सुनने के बाद मोहम्मद परवेज हिम्मत जुटा कर किसी तरह वहां से भाग निकला. अपराधियों से बचने के लिए वह रात भर पेड़ पर रहा. सुबह एक गांव में पहुंचा, जहां ग्रामीणों के सहयोग से वह रायडीह थाना पहुंचा और आपबीती बतायी. अपराधियों ने पांच लाख रुपये लेवी की मांग की थी. पुलिस के अनुसार, किस अपराधी संगठन ने अपहरण किया है, इसका पता नहीं चला है. डैम का निर्माण लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया जा रहा है.