Advertisement
बंध्याकरण के बाद भी महिला हुई गर्भवती
सीएस ने कहा 30 हजार मुआवजा मिलेगा. गुमला : नसबंदी व बंध्याकरण जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण में करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही के कारण यह योजना कारगर सिद्ध नहीं हो रही है. ऐसा ही मामला शनिवार को प्रकाश में आया है. गुमला सदर प्रखंड के रकमसेरा गांव निवासी […]
सीएस ने कहा 30 हजार मुआवजा मिलेगा.
गुमला : नसबंदी व बंध्याकरण जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रण में करने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही के कारण यह योजना कारगर सिद्ध नहीं हो रही है. ऐसा ही मामला शनिवार को प्रकाश में आया है. गुमला सदर प्रखंड के रकमसेरा गांव निवासी जोगनी देवी (22) ने 28 जनवरी को सदर अस्पताल में सहिया तारा देवी के माध्यम से बंध्याकरण कराया था, लेकिन बंध्याकरण के बाद भी वह गर्भवती हो गयी. उसे गर्भवती होने की जब जानकारी मिली, तब तक चार माह का समय बीत गया था.
शुक्रवार को सहिया तारा देवी के माध्यम से उसे सदर अस्पताल में महिला चिकित्सक की देखरेख में भरती किया गया. इस संबंध में सहिया ने कहा कि जोगनी देवी को 28 जनवरी 2017 को बंध्याकरण शिविर में लाया गया था, जहां उसका बंध्याकरण किया गया था. जोगनी को बंध्याकरण के लिए 1400 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गयी थी, लेकिन उसके बाद वह पुन: गर्भवती हो गयी. इस संबंध में सीएस डॉ जेपी सांगा ने कहा कि हर बंध्याकरण सफल नहीं होता है. उक्त महिला को सरकार की ओर से 30 हजार का मुआवजा मिलेगा और फिर से उसका बंध्याकरण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement