एक ही कमरे में खायी जहर, अस्पताल में हुई मौत
प्रतिनिधि, गुमला
गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगबिरा गोयनधारा गांव में शुक्रवार को दो सहेलियों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों में जनक गोप की 12 साल की बेटी बालमैत कुमारी व फिरू सिंह की 15 साल की बेटी कुदुलिया कुमारी है. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ती थीं और सहेली थी. दिन रात दोनों एक साथ रहती थीं. साथ में सोती व खाना भी खाती थी.
शुक्रवार को दिन के एक बजे कुदुलिया के चाचा जयनारायण सिंह ने दोनों को डांटा. पड़ोस में कोई बच्चा बीमार था. जयनारायण ने दोनों सहेलियों से कहा कि तुमलोग पड़ोसी से मजाक नहीं करना. क्योंकि उसके घर में बच्चा बीमार है. चाचा की इसी बात से दोनों लड़कियां नाराज हो गयी. वे लोग कमरे में घुसीं और फसल में डालने वाला कीटनाशक खा गयी. जब दोनों बेहोश हो गयी, तो परिजनों की नजर पड़ी.
कुदुलिया की मां फुलमनी देवी दोनों लड़कियों को अस्पताल लेकर पहुंची. जहां रात 7.30 बजे दोनों लकड़ियों की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. डॉक्टर सुनील किस्कू ने जांच के बाद लड़कियों को मृत घोषित कर दिया. वहीं गुमला थाना के एएसआई नन्दकिशोर सिंह ने अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की.
थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. वहीं दोनों सहेलियों की मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.