23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न हम हड़िया-दारू पीयेंगे और न किसी को पीने देंगे

फसिया पंचायत को पूर्ण नशा उन्मूलन बनाने को ले महिलाओं ने की बैठक, कहा गुमला : गुमला शहर से सटे फसिया पंचायत के तीर्री गांव की महिलाओं ने कहा है कि न हड़िया-दारू पीयेंगे और न किसी को पीने देंगे. गांव में हड़िया-दारू बनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई नियम […]

फसिया पंचायत को पूर्ण नशा उन्मूलन बनाने को ले महिलाओं ने की बैठक, कहा
गुमला : गुमला शहर से सटे फसिया पंचायत के तीर्री गांव की महिलाओं ने कहा है कि न हड़िया-दारू पीयेंगे और न किसी को पीने देंगे. गांव में हड़िया-दारू बनाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई नियम विरुद्ध जाकर हड़िया-दारू बना कर बेचता है तो उससे जुर्माना वसूला जायेगा. पुलिस को सूचना देकर पकड़वाया भी जायेगा. रविवार को पंचायत को पूर्ण रूप से शराबबंदी कराने को लेकर पांच महिला मंडल की सदस्यों की बैठक शिव मंदिर परिसर में हुई.
अध्यक्षता युवा समाजसेवी सुधाकर महतो ने की. बैठक में पंचायत को पूर्णरूप से नशा उन्मूलन बनाने का निर्णय लिया गया. इस निमित एक प्रस्ताव पारित किया गया. इसमें अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना व पीने वालों को एक हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं शहर के डीएसपी इंद्रमणि चौधरी को महिलाओं ने मोबाइल पर कॉल कर पंचायत को पूर्ण रूप से शराबबंदी कराने में सहयोग करने की अपील की.
पुलिस आपके आंदोलन के साथ है : डीएसपी : डीएसपी ने महिलाओं से कहा कि आप इस अभियान को नहीं रोकें. पुलिस महकमा आपके साथ है. आप अभियान के क्रम में मारपीट नहीं करें. पुलिस हर संभव सहयोग करेगी. बैठक के उपरांत महिलाओं ने फसिया पंचायत के बरटोली, ढ़ोढरीटोली का भ्रमण किया. जहां अवैध शराब विक्रेताओं के घरों में जाकर तलाशी ली.
अवैध शराब मिलने पर उसे वहीं पर नष्ट करते हुए शराब नहीं बेचने की अपील की. मौके पर सावित्री देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, सुजाता देवी, सुमन देवी, गौरी देवी, किरण देवी, प्रतिमा देवी, ललिता देवी, सोनिया उरांव, प्रभा उरांव, जलसी देवी, फुलेश्वरी देवी सहित दुर्गा, पार्वती, रोशनी, लक्ष्मी, शारदा व सूर्या महिला मंडल की महिलाएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें