Advertisement
धान उठाव नहीं करनेवाले मीलों को सील करने का निर्देश
धान खरीदी को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. गुमला : जिले के लैंपसों से धान उठाव नहीं करने वाले रांची के विष्णु मील सहित एक अन्य मील को सील किया जायेगा. इसके लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुमला उपायुक्त को आवश्यक निर्देश दिया है. वे धान […]
धान खरीदी को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
गुमला : जिले के लैंपसों से धान उठाव नहीं करने वाले रांची के विष्णु मील सहित एक अन्य मील को सील किया जायेगा. इसके लिए खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने गुमला उपायुक्त को आवश्यक निर्देश दिया है. वे धान खरीदी मामले को लेकर बुधवार को गुमला परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में जिले से अधिकारियों ने बताया कि लैंपसों में धान भरा हुआ है, लेकिन विष्णु मील सहित एक अन्य मील धान का उठाव नहीं कर रहा है.
वहीं लैंपसों में धान भरा होने के कारण शेष किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. इस पर मंत्री ने कहा कि धान की अच्छी उपज के बाद धान खरीदी का लक्ष्य पूरा नहीं होना चिंता का विषय है. उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिया कि धान उठाव करने वाले मीलों से संपर्क करें और धान उठाव करायें. एक माह के अंदर यदि मील द्वारा धान का उठाव नहीं किया जाता है, तो रांची उपायुक्त से संपर्क करें और मील को सील करने के लिए पत्र लिखें. उन्होंने कहा कि किसान खून-पसीना बहा कर धान ऊपजाते हैं, लेकिन लैंपस में उनका धान खरीदी नहीं होने के कारण औने-पौने दामों में बाजार में बेचते हैं. इससे किसानों को नुकसान होता है.
वहीं राशन कार्ड की उत्पन्न समस्या पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है और वे राशन कार्ड बनवाने की अहर्ता रखते हैं, तो आवेदन करें. ऐसे लाेगों का कार्ड बनेगा. बैठक में उपायुक्त श्रवण साय, उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी एबी खलखो, जिल कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह व जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement