डुमरी/भरनो/घाघरा : गुमला जिला के डुमरी, भरनो व घाघरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात चार लोगों की हत्या कर दी गयी. इसमें तीन लोगों की जान अंधविश्वास में गयी है. पुलिस ने हत्या के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
पुलिस के अनुसार, डुमरी थाना क्षेत्र के करनी गांव में बुधराम मुंडा व उसकी पत्नी हिरमाइत मुंडाइन को गांव के ही बलकू मुंडा, सरहुला मुंडाइन, रामकेश्वर मुंडा व मंगरीता कुमारी ने धारदार हथियार से मार डाला. आरोपियों का रिश्तेदार दीपक मुंडा एक माह से विक्षिप्तों की तरह हरकत कर रहा था. रिश्तेदारों को शक था कि उक्त दंपती ने ही उसे डायन-बिसाही कर दिया है, इसलिए उनकी हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक का बेटा प्रभु मुंडा ने बताया कि आरोपियों ने पहले उसके माता-पिता को शराब पीने के बहाने दूसरे के घर में ले गये.
वहां शराब पिला कर दोनों को घर भेज दिया. घर पहुंचते ही पीछा कर आये आरोपियों ने उसके माता-पिता को मार डाला. घटना की सूचना पर शुक्रवार को थाना प्रभारी चक्रवर्ती कुमार राम पुलिस बल के साथ करनी गांव पहुंचे और शव बरामद किया. हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि अंधविश्वास में दंपती की हत्या हुई है.
दूसरी घटना में भरनो थाना क्षेत्र के दुंबो खक्सीटोली निवासी इंदा उरांव की डायन-बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार, वह गुरुवार की रात को साइकिल से भरनो बाजार से गांव जा रहा था, तभी लिटू बगीचा के समीप अपराधियों ने पत्थर से कूच कर उसे मार डाला.
पुलिस को घटना की सूचना शुक्रवार को मिली. सूचना पर पुलिस ने शव बरामद किया. थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 में मृतक की पत्नी की डायन-बिसाही मामले में हत्या कर दी गयी थी. संभवत: इंदा उरांव की भी उसी कारण हत्या हुई होगी. मृतक के बेटे सोमनाथ उरांव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं तीसरी घटना में घाघरा थाना क्षेत्र के आदर बिलिंगबीरा गांव की 45 साल की जिरकी देवी की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद उसके शव को अंवरा ढलान पुल के नीचे फेंक दिया. शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं. लोगों के अनुसार, गला दबा कर महिला की हत्या की गयी है, जबकि पुलिस का मानना है महिला की गिरने से मौत हुई है.
मृतका का बेटा राजपाल उरांव ने बताया कि उसकी मां बुधवार को रिश्तेदार की शादी में पोड़ी गांव गयी थी. इसके बाद घर नहीं लौटी और शुक्रवार को उसका शव मिला. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने बताया कि पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है.