17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीइइओ को लगायी फटकार

लेखापाल के कमरे व ताले में खून का धब्बा मिला. लेखापाल का कमरा सील कस्तूरबा स्कूल का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया. पालकोट(गुमला) : झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल बघिमा की विद्यार्थी प्रिया कुमारी की मौत की जांच करने पहुंची. कस्तूरबा स्कूल में सीसीटीवी […]

लेखापाल के कमरे व ताले में खून का धब्बा मिला.
लेखापाल का कमरा सील
कस्तूरबा स्कूल का सीसीटीवी कैमरा बंद पाया गया.
पालकोट(गुमला) : झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर मंगलवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल बघिमा की विद्यार्थी प्रिया कुमारी की मौत की जांच करने पहुंची. कस्तूरबा स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन वह बंद पड़ा हुआ है. स्कूल में काफी अव्यवस्था पाया गया. इसपर अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी. उन्होंने बीइइओ राजकुमार सिंह को जम कर फटकार लगायी. अध्यक्ष ने कहा कि अगर यही स्थिति रही, तो आपके खिलाफ सरकार को पत्र लिखना पड़ेगा. जांच के क्रम में लेखापाल अनूप एक्का के कार्यालय व ताला में खून के धब्बे मिले. अध्यक्ष ने एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर व थाना प्रभारी नित्यानंद महतो को निर्देश दिया कि लेखापाल के कमरे को अभी सील कर दिया जाये.
स्कूल के निरीक्षण से पहले अध्यक्ष मृतका प्रिया के परिजनों से मिलीं. उनका हालचाल जाना. घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रिया के साथ न्याय होगा. प्रशासन अपने स्तर से जांच कर रहा है. मैं भी आज जो देख रही हूं, उसकी रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी. अगर कोई दोषी है, तो किसी भी हाल में नहीं बचेंगे. मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य भूपन साहू व बबन गुप्ता ने कहा कि मामला काफी गंभीर है. प्रिया मरी, तो उस समय सीसीटीवी कैमरा भी बंद होने की सूचना मिल रही है. सारी रिपोर्ट सरकार के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी. मौके पर एसडीओ अमर कुमार, एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, बीडीओ अमित बेसरा, सीडब्ल्यूसी की पूर्व चेयरमैन तागरेन पन्ना, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य शंभु सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य धनंजय मिश्र, डॉ अशोक मिश्र, संजय कुमार भगत, अलख नारायण सिंह व बीइइओ राजकुमार सिंह सहित कई लोग थे.
सब्जी सप्लायर के बेटे से प्रेम प्रसंग था
डीसी श्रवण साय के निर्देश पर मंगलवार को नैप निदेशक नयन तारा केरकेट्टा, एलआरडीसी अंजना दास व डीइओ जयंत मिश्र ने प्रिया की मौत के मामले की जांच की. वे पहले कस्तूरबा स्कूल पहुंचे. पूरे भवन का निरीक्षण किया. जिस कमरे में प्रिया की मौत हुई, उस कमरें की जांच हुई. लेखापाल के कमरे की भी जांच की गयी.
आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी. जांच टीम के अधिकारियों ने मृतका की मां लीला देवी व बहन कोमल कुमारी से बात की. अधिकारियों के पूछताछ में मृतका की मां लीला ने बताया कि कस्तूरबा स्कूल में सब्जी सप्लाई करने वाले के बेटे के साथ उसकी बेटी का प्रेम प्रसंग था. वह अक्सर स्कूल आकर प्रिया से मिलता था, जबकि लड़का शादीशुदा है. प्रिया से उसकी मां ने कई बार पूछा था कि तुम उस लड़के से क्यों बात करती हूं. इसपर प्रिया ने कहा था कि वह मुझे पसंद करता है. अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें