Advertisement
चोरी की घटना बढ़ने से लोगों में दहशत
तीन माह में 10 से अधिक मोबाइल दुकान में 15 लाख से अधिक की हुई है चोरी चोरों के निशाने पर हैं मोबाइल दुकान छत में छेद कर दुकान में घुसते हैं चोर. गुमला : नक्सल ए श्रेणी गुमला जिला में इन दिनों नक्सली वारदात कम हो गयी है, लेकिन चोरी की घटना बढ़ गयी […]
तीन माह में 10 से अधिक मोबाइल दुकान में 15 लाख से अधिक की हुई है चोरी
चोरों के निशाने पर हैं मोबाइल दुकान
छत में छेद कर दुकान में घुसते हैं चोर.
गुमला : नक्सल ए श्रेणी गुमला जिला में इन दिनों नक्सली वारदात कम हो गयी है, लेकिन चोरी की घटना बढ़ गयी है. गुमला में बीते तीन माह से चोर उत्पात मचा रहे हैं. खास कर मोबाइल दुकान चोरों के निशाने पर है. सुनसान जगह पर जिनके घर हैं, चोर उन घरों को भी निशाना बना रहे हैं. चोरी की वारदात बढ़ गयी है, लेकिन चोर नहीं पकड़े जा रहे हैं. तीन महीने में 10 से अधिक मोबाइल दुकान में 15 लाख रुपये से अधिक की चोरी हो चुकी है. इन चोरी की घटनाओं में कम उम्र के बच्चे हैं.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अलावा कई लोगों ने पुलिस विभाग से चोरी की घटना में अंकुश लगाने की मांग कर चुके हैं. शहर की सुरक्षा को लेकर विधायक शिवशंकर उरांव की पहल पर थाना में बैठक भी हो चुकी है. इसके बावजूद चोरी की घटना नहीं बंद हो रही है.
एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम
दुकानदारों ने कहा है कि एक सप्ताह के अंदर अगर चोरों को पकड़ा नहीं गया, तो दुकानदार सड़क पर उतरेंगे. धरना प्रदर्शन होगा. सड़क जाम की जायेगी. गुमला भी बंद कराया जायेगा. व्यापारियों का कहना है कि चोरी महंगे सामान की चोरी करते हैं. उन सामान को आधा से भी कम दाम में चोर बाजार में बेच रहे हैं. मोबाइल दुकानदारों ने कमेटी बना कर आंदोलन करने की बात कही है.
रात 11 बजे के बाद जो मिलेगा, उसे पकड़ेंगे : डीएसपी
डीएसपी कपिंद्र उरांव ने कहा कि चोर कोई भी हो, उसे छोड़ा नहीं जायेगा. गुमला में देखा गया है कि जब किसी को पकड़ा जाता, है तो उसे छुड़ाने के लिए कई लोग थाना पहुंच जाते हैं. रात 11 बजे के बाद मुख्य सड़क व मुहल्ले में किसी भी युवक को घूमते देखा गया, तो उसे पकड़ा जायेगा. अब पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
छप्पर फाड़ कर चोर घुसे थे
बस पड़ाव के रास्ते में निहारिका फोनेक्स मोबाइल दुकान है. इसी दुकान के भरोसे उदय कुमार के घर की जीविका चलती थी. चोरों ने शनिवार की रात छप्पर तोड़ कर दुकान के अंदर घुसे और लगभग दो लाख रुपये के मोबाइल की चोरी कर ली. रविवार को जब दुकान खोला गया, तो चोरी की जानकारी हुई. चोरी की घटना की सूचना पर दुकानदारों की भीड़ जमा हो गयी.
चेंबर के सचिव हिमांशु केशरी, उपाध्यक्ष महेश लाल, पीआरओ राजेश लोहानी, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, सरजू प्रसाद, अभिजीत जायसवाल पहुंचे. एसआइ सियाराम पासवान ने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतरे और दुकानें बंद करा दी. एक घंटे तक रोड जाम कर दिया. डीएसपी कपिंद्र उरांव व थाना प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे और लोगों को समझा कर सड़क से हटाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement