Advertisement
युवाओं पर है विकास की जिम्मेवारी : विधायक
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह मैराथन दौड़ के साथ शुरू गुमला : गुमला जिला में आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम रविवार को मैराथन दौड़ के साथ शुरू हुआ. टोटो से गुमला तक दस किमी मैराथन दौड़ हुई. इसमें बालक व बालिका वर्ग के 150 प्रतिभागी शामिल हुए. मैराथन दौड़ का उदघाटन टोटो […]
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह मैराथन दौड़ के साथ शुरू
गुमला : गुमला जिला में आयोजित झारखंड राज्य स्थापना दिवस का कार्यक्रम रविवार को मैराथन दौड़ के साथ शुरू हुआ. टोटो से गुमला तक दस किमी मैराथन दौड़ हुई. इसमें बालक व बालिका वर्ग के 150 प्रतिभागी शामिल हुए. मैराथन दौड़ का उदघाटन टोटो में विधायक शिवशंकर उरांव, डीसी श्रवण साय, एसपी चंदन कुमार झा व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने हरी झंडा दिखा कर किया. मुख्य अतिथि गुमला के विधायक शिवशंकर उरांव ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी. कहा कि प्रथम या द्वितीय स्थान ही प्राप्त करना जरूरी नहीं है.
लक्ष्य तक पहुंचना ही बड़ी बात है. राज्य का स्थापना दिवस सभी के लिए है. हमारे पूर्वजों ने अलग राज्य की स्थापना करने में अहम भूमिका निभायी है. हमारे राज्य के विकास का जिम्मा युवाओं के कंधे पर है. उपायुक्त श्री साय ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिले में 13, 14 एवं 15 नवंबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. एसपी श्री झा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में सभी की सहभागिता जरूरी है.
बालक वर्ग के विजेता खिलाड़ी : बालक वर्ग में गुमला के अनुज किंडो को प्रथम स्थान, मुकुंद बाड़ा को द्वितीय स्थान, नंदलाल उरांव को तृतीय स्थान मिला. रूपु अहीर, बबलू उरांव, सूरज उरांव, अक्षय कुमार, परमेश्वर उरांव, रोशन उरांव एवं बुधेश्वर उरांव को क्रमश: चतुर्थ से दसम स्थान प्राप्त हुआ है.
बालिका वर्ग की विजेता खिलाड़ी : बालिका वर्ग में शांति लकड़ा प्रथम स्थान पर, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय स्थान पर व एतवारी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. लक्ष्मी कुमारी, सजीता कुमारी, अनूपा कुमारी, मंजू कुमारी, शांति एक्का, अनीता कुमारी एवं अंजनी कुमारी ने क्रमश: चतुर्थ से दसम स्थान प्राप्त किया है.
15 नवंबर को प्रतिभागी पुरस्कृत होंगे : विजेता प्रतिभागियों को 15 नवंबर को परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम, गुमला में प्रमाण पत्र व नकद देकर पुरस्कृत किया जायेगा. प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले को 15000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10000 एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5000 रुपये दिये जायेंगे. चार से दसवें स्थान तक आनेवाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक-एक हजार रुपये दिये जायेंगे.
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी : मौके पर डीडीसी एनके सिन्हा, आइटीडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, एएसपी सरोज कुमार, एसडीओ केके राजहंस, डीआरडीए निदेशक मुस्तकीम अंसारी, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी कपिंद्र उरांव, विशेष प्रमंडल के इइ रवि सहाय, त्रिभुवन बैठा, मधुसूदन, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, थानेदार शंभुनाथ सिंह, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, सुशील कुमार, प्रदीप राम, उदय कुमार, संजय सिंह, कार्तिक उरांव, इरेनसियुस केरकेट्टा, बंधन उरांव, कमल उरांव, मुन्ना सिंह थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement