23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा

गुमला : स्थानीय नगर भवन गुमला में राय विश्वविद्यालय रांची के तत्वावधान में उच्च शिक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया. सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद तिग्गा, कार्तिक उरांव महाविद्यालय के प्रधान डॉ शशि भूषण व विशिष्ट अतिथि एसएस प्लस टू उवि के प्रधान सच्चिदानंद सिंह व […]

गुमला : स्थानीय नगर भवन गुमला में राय विश्वविद्यालय रांची के तत्वावधान में उच्च शिक्षा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया. सेमिनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद तिग्गा, कार्तिक उरांव महाविद्यालय के प्रधान डॉ शशि भूषण व विशिष्ट अतिथि एसएस प्लस टू उवि के प्रधान सच्चिदानंद सिंह व अजय किशोर पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

कार्यक्रम में राय यूनिवसिर्टी के प्रो सभ्य सांची चक्रवर्ती ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के कौन कौन अवसर के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. कहा कि राय विश्वविद्यालय रांची में अरगोड़ा चौक स्थित सीटी सेंटर में पॉलीटेक्नीक, बीटेक, बीसीए, एमबीए, एमसीए की पढ़ाई करायी जाती है. इस क्षेत्र में दसवीं व बारहवीं पास कोई भी छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं तो आप सीधा नामांकन करा सकते हैं.

श्री चक्रवर्ती ने बताया कि यह विश्वविद्यालय झारखंड में गुणवत्ता व भविष्य निर्माण के लिए कटिबद्ध है. इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद तिग्गा ने कहा कि शिक्षा का कोई समय नहीं होता है. शिक्षा जितनी मिलती है उसे ग्रहण करना चाहिए. क्योंकि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा है.

कहा कि आप सभी उच्च शिक्षा के लिए अपनी पढ़ाई को अच्छे यूनिवर्सिटी में एडमिशन करा कर ग्रहण कर सकते हैं. जीवन में शिक्षा अनमोल है. इस निमित वर्तमान समय के लिए उच्च शिक्षा जरूरी है. छात्र-छात्राएं अपनी रुचि के आधार पर ही उच्च शिक्षा को चुने.

मौके पर उपस्थित कार्तिक उरांव कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण, एसएस प्लस टू उवि के प्रधान सच्चिदानंद सिंह व अजय किशोर नाथ पांडेय ने भी शिक्षा को जीवन की अनमोल कड़ी बताते हुए छात्र-छात्राओं को बेहतर जीवन निर्माण के लिए उच्च शिक्षा पर बल दिया साथ ही कहा कि उच्च शिक्षा के माध्यम से ही वे सभी आने वाली पीढ़ी को मजबूत बना सकते है. इस मौके पर राय यूनिवर्सिटी के कॉर्डिनेटर सुषमा जायसवाल, प्रभु सहाय कुजूर, महेंद्र सिंह, नितीन नवीन, सतीश पांडेय, गुंजन कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें