सांसद आदर्श ग्राम मतिमटोली में जागरूकता कार्यक्रम
पालकोट(गुमला) : पालकोट प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम मतिम टोली में जनसंपर्क कार्यालय गुमला द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अवसर पर जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें. सरकार कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. जानकारी एवं अशिक्षा के अभाव में कई लोग योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
सांसद आदर्श ग्राम में सरकार की सभी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर अच्छादित किये जाने का प्रावधान है. इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम उत्तरी पालकोट पंचायत के 10 गांवों में चलाये जायेंगे. पूर्व वार्ड सदस्य रामप्रवेश सिंह ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम घोषित हुए लगभग साल भर होने को है, लेकिन अब तक गांव के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. गांव में स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, बिजली, पेयजल, सिंचाई एवं राशन व पेंशन संबंधी कमियां हैं.
मौके पर मधुकुंज के लोक कलाकार शंकर नायक ने गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक पेश कर जन जागरूकता लाने का प्रयास किया. विभाग की ओर से ग्रामीणों के बीच सरकार की मासिक पत्रिका झारखंड के बढ़ते कदम, आदिवासी पत्रिका तथा कई तरह के पोस्टर व पंपलेट आदि का वितरण किया गया.