24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड मुख्यालय में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

बिशुनपुर (गुमला) : होटल मालिक उमेश साहू की हत्या प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने गोली मार कर कर दी. इस घटना के बाद बिशुनपुर के व्यवसायी दहशत में हैं. व्यवसायियों ने एसपी चंदन कुमार झा से कहा है कि पुलिस सुरक्षा नहीं देगी, तो भाकपा माओवादी से सुरक्षा की सहायता मांगेंगे. लोगों ने कहा कि […]

बिशुनपुर (गुमला) : होटल मालिक उमेश साहू की हत्या प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने गोली मार कर कर दी. इस घटना के बाद बिशुनपुर के व्यवसायी दहशत में हैं. व्यवसायियों ने एसपी चंदन कुमार झा से कहा है कि पुलिस सुरक्षा नहीं देगी, तो भाकपा माओवादी से सुरक्षा की सहायता मांगेंगे.
लोगों ने कहा कि जेजेएमपी के लोग इस क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं. जबरन जमीन पर कब्जा कर घर बनवाने में लगे हुए हैं. उग्रवादियों द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर हत्या की जा रही है. लोगों ने कहा कि पहले से ही इस क्षेत्र में माओवादी व रामदेव उरांव का गिरोह है.
कभी उन लोगों ने बिशुनपुर के अंदर थाना के समीप घुस कर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. जेजेएमपी की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि थाना के समीप पहुंच कर गोली मार रहे हैं. गाैरतलब हो कि उमेश साहू की हत्या से बिशुनपुर के लोगों में आक्रोश है. बुधवार की सुबह चार बजे लोग सड़क पर उतर आये और रोड जाम कर दिया. एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लोगों ने यह कह कर उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया कि पुलिस से बिशुनपुर की जनता का विश्वास उठ गया है. लोग एसपी को जामस्थल पर बुला रहे थे.
एसपी चंदन झा व एएसपी पवन सिंह ने लोगों को समझाया. एसपी ने कहा है कि हत्या में जो भी शामिल है, उसे छोड़ा नहीं जायेगा. मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा. जाम का नेतृत्व भाजपा किसान मोरचा के भिखारी भगत, प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक व महात्मा उरांव कर रहे थे. इधर, लोगों ने रात में गश्ती करने की मांग की है. एसपी ने कहा कि बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें