Advertisement
गुमला : पुलिस ने रोका तो उग्र हुए टाना भगत
गुमला : जमीन दाखिल-खारिज कराने की मांग को लेकर उपायुक्त (डीसी) से मिलने समाहरणालय पहुंचे महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगतों को पुलिसकर्मियों ने गेट पर रोक दिया. इससे वे आक्रोशित हो गये. घंट बजाते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. उपायुक्त व अपर समाहर्ता (एसी) के बॉडीगार्ड का कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद […]
गुमला : जमीन दाखिल-खारिज कराने की मांग को लेकर उपायुक्त (डीसी) से मिलने समाहरणालय पहुंचे महात्मा गांधी के अनुयायी टाना भगतों को पुलिसकर्मियों ने गेट पर रोक दिया. इससे वे आक्रोशित हो गये.
घंट बजाते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की. उपायुक्त व अपर समाहर्ता (एसी) के बॉडीगार्ड का कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह के कार्यालय में जा घुसे. उन्हें जम कर खरी-खोटी सुनायी. सूचना मिलने पर डीसी श्रवण व एसपी चंदन कुमार झा वहां पहुंचे और टाना भगतों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने. डीसी श्रवण साय ने टाना भगतों को 167 लोगों की दाखिल-खारिज को दिखाया.
टाना भगतों ने उसे झूठा करार दिया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी, वे समाहरणालय से नहीं हटेंगे. समाचार लिखे जाने तक टाना भगत समाहरणालय में ही जुटे थे.
दोपहर एक बजे पहुंचे थे समाहरणालय : 40 टाना भगत जमीन की दाखिल-खारिज व अन्य जमीन से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीसी व एसी से मिलने समाहरणालय पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement