गुमला : जश्न-ए-आजादी मनाने की तैयारी पूरी हो गयी है. जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जशपुर रोड स्थित पीएइ स्टेडियम में होगा. यहां प्रात: नौ बजे ध्वजारोहण के बाद कई कार्यक्रम होंगे. जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, सामाजिक सहित विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में जिले को गौरवान्वित करनेवाले लोग भी सम्मानित होंगे. ध्वजारोहण के बाद पुलिस जवानों, सीआरपीएफ, गृहरक्षा वाहिनी, विभिन्न स्कूल व कॉलेजों के एनसीसी कैडेट, स्काउट एंड गाइड व बुलबुल दल का परेड व मार्च पास्ट होगा. जैप जवानों व घोष दल का बैंड मुख्य आकर्षक होगा. फुटबॉल प्रतियोगिता व फैंसी मैच होंगे. शाम में नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ प्रात: 7.45 बजे से प्रभातफेरी के साथ शुरू होगा.
इन स्थानों पर होगा माल्यार्पण : शहीद स्मारक (टावर चौक) पर 8.30 बजे, शहीद स्मारक (कचहरी मोड़) पर 8.45 बजे, डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर 8.45 बजे, परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर 8.50 बजे माल्यार्पण होगा.
यहां भी ध्वजारोहण : नगर परिषद गुमला में 8.00 बजे, पीएइ स्टेडियम में 9.00 बजे, समाहरणालय में 9.45 बजे, डीडीसी कार्यालय में 9.55 बजे, एसडीओ कार्यालय में 10.10 बजे, जिला परिषद गुमला में 10.25 बजे, गृहरक्षा वाहिनी कार्यालय में 10.35 बजे, गुमला पुलिस लाइन में 11.00 बजे, चेंबर कार्यालय गुमला में 8.40 बजे, पुलिस एसोसिएशन में 9.50 बजे, क्षत्रिय महासंघ गुमला में 10.00 बजे, ऑक्सफोर्ड स्कूल में 8.00 बजे, नेट्रोडैम स्कूल में 7.30 बजे, वेस्कॉर्ट पब्लिक स्कूल में 9.15 बजे, केशरवानी समाज गुमला में 9.45 बजे, मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट में 11.00 बजे, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 7.45 बजे ध्वजारोहण होगा.
डुमरी में ध्वजारोहण : डुमरी थाना में 8.00 बजे, मध्य विद्यालय भेड़ीताल में 8.05, बालिका उिव में 8.10 बजे, वन विभाग में 8.15 बजे, सहकारिता बैक में 8.20 बजे, ग्रामीण बैक में 8.25 बजे, डुमरी लैम्पस में 8.30 बजे, बीआइओ में 8.35 बजे, पशु अस्पताल में 8.40 बजे, सीडीपीओ कार्यालय में 8.45, डुमरी बीआरसी में 8.50 बजे, कन्या मध्य विद्यालय में 8.55 बजे, साक्षरता केंद्र में 9.00 बजे, उच्च विद्यालय टांगरडीह में 9. 05 बजे, मध्य विद्यालय टांगरडीह में 9.10 व डुमरी सीएचसी में 9.15 बजे झंडोत्तोलन होगा.