Advertisement
गुमला : बस व बोलेरो में टक्कर, 10 घायल
सिसई प्रखंड के रेड़वा सुरली बांध के समीप नेशनल हाइवे-43 पर हुई दुर्घटना गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा सुरली बांध के समीप नेशनल हाइवे-43 पर सोमवार को दिन के करीब 2.45 बजे मंत्री बस व बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गयी. टक्कर में बोलेरो में सवार 10 लोग घायल हो गये, जिसमें छह […]
सिसई प्रखंड के रेड़वा सुरली बांध के समीप नेशनल हाइवे-43 पर हुई दुर्घटना
गुमला : सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा सुरली बांध के समीप नेशनल हाइवे-43 पर सोमवार को दिन के करीब 2.45 बजे मंत्री बस व बोलेरो गाड़ी में टक्कर हो गयी.
टक्कर में बोलेरो में सवार 10 लोग घायल हो गये, जिसमें छह लोगों की स्थिति गंभीर है. सभी घायल एक ही परिवार के हैं, जो भरनो प्रखंड के रायकेरा गांव के हैं. ये लोग रायकेरा से गुमला एक कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे थे, तभी गुमला से रांची जा रही मंत्री बस ने बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पहले सिसई रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया.
इसके बाद घायलों को गुमला अस्पताल भेजा गया. घायलों को अस्पताल भेजने में भाजपा नेता सत्यनारायण पटेल सत्ता की अहम भूमिका रही. घटना के सूचना पर सिसई थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया.
दुर्घटना में घायल लोग
पोली सिंह (35), प्रियंका कुमारी (10), चंद्रिका देवी (60), शोभा देवी (40), ललिता देवी (45), यदुसुप्ता सिंह (60) ये सभी रांची रेफर हैं. अन्य घायलों में विनोद सिंह, हरिहर सिंह, मंगल सिंह व अरविंद कुमार सिंह शामिल हैं. इनका इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. सभी लोग भरनो प्रखंड के रायकेरा गांव के हैं.
अव्यवस्था देख भड़के लोग
जब घायलों को अस्पताल में भरती किया गया, उस समय कोई भी कर्मी नहीं थे. सूचना पर 15 मिनट देर से पहुंचे. इसके बाद मलहम पट्टी शुरू की गयी. मलहम पट्टी के बाद सभी घायलों को वार्ड में भरती किया गया. भरती के बाद मरीजों को देखने वाला कोई नहीं था.
सड़क हादसे की सूचना पर भाजपा नेता मिशिर कुजूर व कई नेता पहुंचे. घायलों की देखभाल की व्यवस्था न देख कर भड़क उठे. सीएस डॉ जेपी सांगा को अव्यवस्था की सूचना दी गयी. इसके बाद घायलों के इलाज की व्यवस्था की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement