Advertisement
कम छात्रों को देख कर भड़के डीएसइ
जांच. डीएसइ ने विद्यालयों का निरीक्षण किया गुमला : जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएसइ सर्वप्रथम राजकीय मवि केसीपारा पहुंचे, जहां कार्यालय की स्थिति देख नाराजगी जतायी. कहा कि जब कार्यालय ठीक नहीं है, तो व्यवस्था कहां ठीक होगी. एचएम गायब थीं. गोरेती बाड़ा ने बताया […]
जांच. डीएसइ ने विद्यालयों का निरीक्षण किया
गुमला : जिला शिक्षा अधीक्षक गनौरी मिस्त्री ने बुधवार को विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. डीएसइ सर्वप्रथम राजकीय मवि केसीपारा पहुंचे, जहां कार्यालय की स्थिति देख नाराजगी जतायी. कहा कि जब कार्यालय ठीक नहीं है, तो व्यवस्था कहां ठीक होगी. एचएम गायब थीं. गोरेती बाड़ा ने बताया कि गुरु गोष्ठी को लेकर बीआरसी केंद्र गयी हैं. गोरेती से विद्यार्थियों के नामांकन की जानकारी लेने पर उसने कहा कि 318 नामांकन है. बुधवार की उपस्थिति पूछने पर बताया कि 79 है. इस पर कहा कि यह तो 50 प्रतिशत भी नहीं है.
उन्होंने विद्यालय के प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण किया. दो कमरे में गंदगी देख व एमडीएम जर्जर भवन में बनता देख काफी नाराज हुए. उन्होंने रसोइया से बुधवार को बनने वाले मेनू की जानकारी मांगी, तो रसोइयां जवाब नहीं दे पायी. वर्ग आठ के कक्ष में पहुंच कर उन्होंने बच्चों से पांच जंगली जानवर, नदी के नाम पूछे, लेकिन कोई बच्चा नहीं बता पाया. इस पर भी उन्होंने असंतोष प्रकट किया. वहीं विद्यालय के निरीक्षण में वर्ग आठ की छात्रा मीना कुमारी, सरस्वती कुमारी, रेखा कुमारी व बीरपति कुमारी से पोशाक वितरण की जानकारी ली.
उपरोक्त छात्रओं ने कहा कि पोशाक दो दो सेट मिला है. सिर्फ एक दुपट्टा मिला है. इस पर डीएसइ ने शिक्षकों से जवाब तलब किया, लेकिन कोई भी शिक्षक कुछ नहीं बोल पाये. इसके बाद डीएसइ ने मवि टोटो, उत्क्रमित मवि डेवीडीह, मवि मुरकुंडा, उत्क्रमित मवि कुटुवा का निरीक्षण किया. मवि कुटुवा में पता चला कि सरकारी शिक्षक विजय सोरेंग एक सप्ताह से गायब हैं. जांच में बुधवार को शिक्षक विजय सोरेंग विद्यालय में नहीं पाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement