गुमला : गुमला प्रखंड के झरगांव स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक द्वारा 12 वर्ष के छात्र की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित छात्र अनमोल उरांव गांव के बुधवा उरांव का पुत्र है. अनमोल विद्यालय में कक्षा छह का छात्र है. इसकी गलती इतनी है कि इसने क्लास रूम का झाड़ू करने से इनकार कर दिया. इस पर शिक्षक राजेश कुमार सोनी ने उसकी पिटाई कर दी. इस संबंध में अनमोल ने विद्यालय के एचएम दिपेंद्र कुमार चौधरी के सहयोग से गुमला के सीडब्ल्यूसी में पिटाई करनेवाले शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है.
अनमोल ने बताया कि राजेश कुमार सोनी ने उससे क्लास रूम की झाड़ू कर सफाई करने के लिए कहा. इस पर हमने कहा कि वह लड़का है आैर लड़कियों वाला काम नहीं करेगा. इस बात को लेकर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान अनमोल ने अपनी पीठ पर मार के निशान भी दिखाये. विद्यालय के एचएम दीपेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि वह मंगलवार को विद्यालय के काम से गुमला बीआरसी आये हुए थे. इसी दौरान विद्यालय से मोबाइल पर फोन आया कि शिक्षक राजेश ने एक बच्चे की पिटाई कर दी.
विद्यालय पहुंचने के बाद पता चला कि शिक्षक राजेश कुमार कुरसी पर सोते ही रहते हैं. इसलिए विद्यालय के अधिकतर बच्चे उसे झुपराहा सर कहते हैं. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद वे अनमोल को लेकर सीडब्ल्यूसी के पास पहुंचे. इधर, सीडब्ल्यूसी में अनमोल का बयान दर्ज करने के बाद चेयरमैन तागरेन पन्ना ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम विद्यालय जायेगी. मामले की जांच करेगी. जांच में शिक्षक दोषी पाये जाते हैं, तो उन पर कार्रवाई होगी.