24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदो-कान्हू ने अन्याय के खिलाफ लड़ना सिखाया

आयोजन. हूल दिवस पर विकास भवन सभागार में कार्यक्रम गुमला : हूल दिवस पर गुरुवार को गुमला के विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों ने संयुक्त रूप से सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त श्रवण साय ने सन 1855 […]

आयोजन. हूल दिवस पर विकास भवन सभागार में कार्यक्रम

गुमला : हूल दिवस पर गुरुवार को गुमला के विकास भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों ने संयुक्त रूप से सिदो-कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उपायुक्त श्रवण साय ने सन 1855 में अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ और अपने हक व अधिकार के शुरू किये गये आंदोलन की जानकारी दी.
उपायुक्त ने कहा कि अंगरेजों के दलालों, जमींदारों और साहूकारों के अन्याय के खिलाफ सन 1855 में सिदो-कान्हू ने आवाज बुलंद की. सिदो-कान्हू के नेतृत्व में संताल एकजुट हुए और अंगरेजी हुकूमत के प्रशासनीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ी. 30 जून 1855 की रात में 10 हजार से अधिक संताल भोगनाडीह में पारंपरिक हथियारों के साथ एकत्रित हुए और अंगरेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया. इस आंदोलन में सिदो व कान्हू के दो जुड़वा बहनों चांद व भैरव ने भी साथ दिया. हालांकि इस आंदोलन में चारों भाई-बहन शहीद हो गये, लेकिन वे देशवासियों को अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने की सीख दे गये.
उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि शोषणकारी व्यवस्था को बदलने के प्रयास में सिदो, कान्हू, चांद व भैरव सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी कुरबानी दे दी. वर्तमान समय में उनके सीख को हमें अपने जीवन में आत्मसात करने और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है. डीएसपी कपिंद्र उरांव ने कहा कि वर्तमान समय में चहुंओर शोषण, अन्याय, अत्याचार, जुल्म, ठगी, बेइमानी और भ्रष्टाचार व्याप्त है.
इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है. इस अवसर पर डीआरडीए डायरेक्टर रंजना वर्मन, नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, आइटीडीए के अपर परियोजना निदेशक अनिल कुमार, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो, डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा, नवल किशोर पांडेय, नागेश्वर तिवारी, कृष्ण नंदन, शीला देवी, कल्याण साहू, शंकर साहू, गणोश महतो, कैलाश राम व संतकवि भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें