Advertisement
जेइ के इशारे पर काम कर रहे हैं बीडीओ
गुमला : मनरेगा के तहत जिले में चल रहे डोभा निर्माण कार्य प्रगति को लेकर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को विकास भवन सभागार में जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ, जेइ, रोजगार सेवकों व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की. बैठक में डीडीसी ने पंचायतवार सभी जेइ से डोभा निर्माण की कार्य […]
गुमला : मनरेगा के तहत जिले में चल रहे डोभा निर्माण कार्य प्रगति को लेकर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सोमवार को विकास भवन सभागार में जिले के सभी प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ, जेइ, रोजगार सेवकों व पंचायत सेवकों के साथ बैठक की.
बैठक में डीडीसी ने पंचायतवार सभी जेइ से डोभा निर्माण की कार्य प्रगति का रिपोर्ट लिया. इस दौरान रिपोर्ट जमा नहीं करने वाले कई जेइ को फटकार लगायी और काम के प्रति दायित्व समझने और ईमानदारी से काम करने की बात कही.
डीडीसी ने कहा कि जेइ प्रतिदिन कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ के यहां जमा करें और बीडीओ उक्त रिपोर्ट को जिला मुख्यालय में उपलब्ध करायें. डीडीसी ने झारखंड सरकार के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मिले निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि हर हाल में 20 जून तक डोभा के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है.
लक्ष्य पूरा नहीं होने पर संबंधित बीपीओ, जेइ, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को बरखास्त किया जायेगा. साथ ही बीडीओ पर प्रपत्र क गठित किया जायेगा. इस दौरान डीडीसी ने यह भी खुलासा किया कि कुछ प्रखंड के बीडीओ जेइ के इशारे पर काम कर रहे हैं, बीडीओ का जेइ पर नियंत्रण नहीं है.
यही कारण है कि कई प्रखंडों में डोभा के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. बीडीओ कार्य प्रणाली में सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी़ वहीं बैठक में कार्य में कोताही बरतने वाले कामडारा के जेइ नागेश्वरी तिवारी, चैनपुर के जेइ अब्दुल रज्जाक सहित गुमला के दो जेइ को डीडीसी ने फटकार लगायी. चैनपुर बीडीओ को कहा कि चैनपुर में तीन रोजगार सेवकों को पहले से चिह्नित किया गया है. उक्त तीनों रोजगार सेवकों को बरखास्त करने के लिए निर्देश भी दिया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
डीडीसी ने बीडीओ को कहा कि तीनों रोजगार सेवकों की बरखास्तगी की दिशा में कार्य नहीं करने पर बीडीओ पर ही कार्रवाई की जायेगी़ डीडीसी ने बताया कि चार अन्य प्रखंडों के बीपीओ को भी चिह्नित किया गया है. कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने की स्थिति में 20 जून तक चिह्नित बीपीओ को भी बरखास्त किया जायेगा.
बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर रंजना वर्मन, नैप डायरेक्टर नयनतारा केरकेट्टा, एपीओ रजनी कांत सहित जिले के विभिन्न प्रखंड के बीडीओ, बीपीओ, जेइ, रोजगार सेवक व पंचायत सेवक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement