Advertisement
तीन पंचायत सेवक निलंबित
डुमरी(गुमला) : उपायुक्त श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को डुमरी प्रखंड सभागार में सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक की. बैठक में दोनों अधिकारियों ने पंचायतवार डोभा निर्माण की प्रगति, मजदूरों का कार्यदिवस तथा डोभा निर्माण कार्य के लिए प्रखंड को उपलब्ध करायी गयी राशि की उपयोगिता की […]
डुमरी(गुमला) : उपायुक्त श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को डुमरी प्रखंड सभागार में सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक के साथ बैठक की. बैठक में दोनों अधिकारियों ने पंचायतवार डोभा निर्माण की प्रगति, मजदूरों का कार्यदिवस तथा डोभा निर्माण कार्य के लिए प्रखंड को उपलब्ध करायी गयी राशि की उपयोगिता की समीक्षा की.
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि डुमरी प्रखंड में नौ पंचायत है, जिसमें जुरमु पंचायत में 53 में 36, जैरागी में 30 में नौ, खेतली में 60 में 26 व मंझगांव में 36 में 10 डोभा बना लिया गया है. डुमरी, नवाडीह, करनी, उदनी व काशी पंचायतमें अभी तक काम भी शुरू नहीं हो सका है. वहीं मजदूरों के कार्यदिवस के लक्ष्य 36463 के विरुद्ध 29973 पूरा किया गया है़
जबकि डोभा निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध कराये गये एक करोड़ सात लाख 58 हजार में 61 लाख 40 हजार रुपये खर्च किये गये हैं. इस पर अधिकारियों ने नाराजगी प्रकट की. कहा कि बरसात का मौसम सिर पर है. इसके बाद भी डोभा निर्माण का कार्य लक्ष्य से दूर है.
कई पंचायतों में काम तक शुरू नहीं हो सका है. अधिकारियों ने जुरमु के पंचायत सेवक राजेंद्र जायसवाल, जैरागी के पंचायत सेवक आशीष मिंज व नवाडीह पंचायत सेवक रवींद्र रजत से स्पष्टीकरण करते हुए तीनों को निलंबित करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने कहा कि जिन पंचायतों में अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, वहां काम शुरू करायें. काम नहीं करने वालों को निलंबित किया जायेगा. हर हाल में काम में तेजी लायें और निर्धारित समय तक कार्य पूरा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement