पुरानाटोली की वार्ड सदस्य थी रुदन देवी
गुमला : गुमला थाना स्थित मुरकुंडा पुरानाटोली में रविवार रात अपराधियों ने पुरानाटोली निवासी सह वार्ड सदस्य रुदन देवी (40) की हत्या कर दी. वार्ड सदस्य के पति माडू नायक को पीट-पीट कर घायल कर दिया.
साथ ही कई ग्रामीणों की जम कर पिटाई की. अपराधियों ने करीब तीन घंटे तक गांव में उत्पात मचाया. घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश के कारण यह घटना घटी है.
कई ग्रामीणों को पीटा : वार्ड सदस्य के पति माडू नायक ने बताया कि रविवार रात 12 बजे बबलू लोहरा, गुड्डू प्रसाद व सोनू महतो घातक हथियार से लैस होकर आये. घर का दरवाजा तोड़ कर घुसे और मारपीट शुरू कर दी. पत्नी रुदन देवी की हत्या कर दी. उन्होंने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी.
वे पहले मुरकुंडा गांव में माड़वारी साहू के घर गये. उनकी पुत्री का (शादी समारोह) मड़वा हो रहा था. वहां उसके भाई छटन नायक को पीट-पीट कर खेत की ओर ले गये. उसे मरा हुआ समझ वहां छोड़ दिया. सोमवार सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी गयी.