22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कागज पर काम दिखा कर 27 लाख की निकासी

पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता को भेजा जेल चार आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है गुमला : पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता सदानंद प्रसाद बिना सड़क बनाये कागज पर काम दिखा कर 27 लाख रुपये का गबन कर लिया. इसके आरोप में गुमला पुलिस ने सदानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता को भेजा जेल

चार आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है

गुमला : पथ प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता सदानंद प्रसाद बिना सड़क बनाये कागज पर काम दिखा कर 27 लाख रुपये का गबन कर लिया. इसके आरोप में गुमला पुलिस ने सदानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह छह साल से फरार था.

इस मामले में अन्य चार इंजीनियर विभाग के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता गौरी शंकर प्रसाद, कनीय अभियंता तुरिया उरांव, बिंदा पासवान व शंभु सिंह है. ये चारों आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.

हालांकि पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द इन चार आरोपियों को भी पकड़ लिया जायेगा. इन पांचों इंजीनियर ने 27 लाख रुपये की हेराफेरी कर आपस में बांट दिया था. केस के आइओ पुअनि बबलू बेसरा ने बताया कि सदानंद प्रसाद ब्लॉक के समीप था. वह कहीं जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

इन योजनाओं में की हेराफेरी : जानकारी के अनुसार, वर्ष 2008 में विभाग से गुमला जिले के छह मुख्य पथों की मरम्मत की स्वीकृति मिली थी. इसमें गारू से मरवई पथ की मरम्मत छह लाख 11 हजार रुपये, गुमला से घाघरा पथ की मरम्मत छह लाख 11 हजार रुपये, सिसई से बसिया पथ की मरम्मत छह लाख 11 हजार रुपये, अपर घाघरा व लोअर घाघरा पथ की मरम्मत छह लाख 11 हजार रुपये, गुमला व चैनपुर पथ के लिए 11 लाख 89 हजार व नेतरहाट सनसेट पथ के लिए चार लाख 38 हजार रुपये की स्वीकृति हुई थी. मनोहरपुर, आनंदपुर, बानो से कोलेबीरा पथ की मरम्मत करना था. 34 करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी. लेकिन विभाग के इइ, एइ व तीन जेइ ने मिल कर बिना काम कराये 27 लाख रुपये का गबन कर लिया.

2010 में मामला सामने आया : जानकारी के अनुसार, वर्ष 2010 में जब नये कार्यपालक अभियंता जे मुंजनी ने योगदान दिया, तो उन्होंने वर्ष 2008 में हुए कार्य व पैसा निकासी की फाइल देखी. मामला सामने आने के बाद उन्होंने इसकी छानबीन की. गबन का पता चलने पर उन्होंने इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों को दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर इइ जे मुंजनी ने गुमला थाने में पांचों इंजीनियर के खिलाफ केस किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें