गुमला : थाना चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल शिशिर टोप्पो(20), अजय मिंज(23) व रोहित टोप्पो(22) शामिल हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घायल सदर थाना क्षेत्र के लट्ठाटोली ग्राम निवासी हैं.
जानकारी के अनुसार शिशिर टोप्पो अपनी मोटरसाइकिल से रायडीह पाकरटोली अपने दोस्तों से मिलने के लिए गया था. पाकरटोली से अपने दोस्तों के साथ लट्ठाटोली लौटने के क्रम में थाना मोड़ में अज्ञात तेज वाहन की गति से अनियंत्रित होकर गिर गया और घायल हो गया.