Advertisement
प्रथम चरण में 15 फीसदी राशि की ही होगी निकासी
गुमला : सूबे के वित्त विभाग द्वारा विकास योजनाओं की राशि में 85 प्रतिशत की निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब किसी भी विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण में महज 15 प्रतिशत ही राशि की निकासी होगी. बुधवार को समाहरणालय भवन स्थित एनआइसी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वित्त […]
गुमला : सूबे के वित्त विभाग द्वारा विकास योजनाओं की राशि में 85 प्रतिशत की निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अब किसी भी विकास योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रथम चरण में महज 15 प्रतिशत ही राशि की निकासी होगी. बुधवार को समाहरणालय भवन स्थित एनआइसी में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वित्त सचिव ने यह जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी है. वीडियो कॉन्फ्रेंस में डीसी श्रवण साय, एसी अशोक कुमार शाह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
85 प्रतिशत राशि की निकासी पर प्रतिबंध लगने के बाद डीसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद अपने कार्यालय कक्ष में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो व सीओ सुनील चंद्र के साथ बैठक की़ इसमें सरकार द्वारा विकास योजनाओं के लिए राशि निकासी के निर्धारित प्रतिशत पर चर्चा की गयी़ बैठक के दौरान स्वयं डीसी ने चिंता प्रकट की. कहा : ऐसे में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में समस्या होगी. डीसी ने मौके पर वित्त विभाग को पत्राचार कर विकास योजनाओं के लिए पूरी राशि की निकासी की मांग करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement