सिसई : सिसई थाना क्षेत्र के भुड़सो पानीलता निवासी जगनारायण गोप (50) की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने उसका शव शुक्रवार को बड़काडीपा जंगल से बरामद किया है. जगनारायण बुधवार से लापता था. परिजन उसे खोज रहे थे.
शनिवार को हिंदु जागरण मंच के परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा ने थाने जाकर शव की पहचान की़ इसके बाद एसआइ विजय पांडेय व हिंदु जागरण मंच के लोग मृतक के घर गये और परिजनों को शव मिलने की सूचना दी. इसके बाद परिजन थाना पहुंचे़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
मृतक की पत्नी रूकमणि देवी ने बताया कि जगनारायण बुधवार को घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. इस दौरान काफी खोजबीन भी की गयी़ थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. रूकमणि ने कहा कि जगनारायण खेतीबारी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था. अब बच्चों की परवरिश कैसे करेंगे, यही चिंता उसे सता रही है़ मृतक के तीन बच्चे हैं.
कुएं से शव बरामद
गुमला. सदर थाना क्षेत्र के हुड़कीटोली गांव के नेपाल किंडो की हत्या कर दी गयी है. पुलिस ने शव को मोकरो गांव के एक कुएं से बरामद किया है. बताया गया कि नेपाल अपने घर से निकला, इसके बाद से लापता था. शुक्रवार को पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर कुएं से शव बरामद किया था. हत्या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है.