24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट ने दिया है शादी का आदेश : रोहित

पालकोट के रोहित कुमार साहू व मीना एक्का दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. रोहित ने बताया कि लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हैं. पालकोट थाना में केस दर्ज हुआ था. इसके बाद लड़की ने कोर्ट में बयान दिया है. लड़की ने रोहित से शादी करने की बात कही है. उसने […]

पालकोट के रोहित कुमार साहू व मीना एक्का दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. रोहित ने बताया कि लड़की के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हैं. पालकोट थाना में केस दर्ज हुआ था. इसके बाद लड़की ने कोर्ट में बयान दिया है. लड़की ने रोहित से शादी करने की बात कही है.
उसने अपने को बालिग बताया है. लड़की की उम्र को देखते हुए कोर्ट ने शादी का आदेश दिया है. रोहित ने बताया कि 16 दिसंबर को ही कोर्ट मैरेज के लिए निबंधन कार्यालय में आवेदन दिया था. आवेदन के तीन महीने के अंदर शादी कर लेनी है. लेकिन निबंधन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा घूस मांगने के कारण मामला लटक गया है. मैं गरीब हूं. मेरे पास पैसा नहीं है. आवेदन व अन्य कागजात में तीन हजार रुपये खर्च हो गया है. अभी पांच हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं.
मैं कुछ नहीं बोल सकता : लिपिक
निबंधन कार्यालय के लिपिक (बड़ा बाबू) कृष्ण देव ने कहा कि जब रजिस्ट्रार साहब हैं. तो फिर मैं क्या बोलूं. आप साहब से ही पूरी जानकारी ले लें. लिपिक ने सिर्फ शादी में लगने वाले खर्च की जानकारी दी.
अंतरजातीय विवाह कर रहे हैं
रोहित कुमार साहू व मीना एक्का अलग -अलग जाति के हैं. दोनों ने बताया कि लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है. हमलोगों दोनों शादी करने को तैयार हैं. बीच में परिवार के लोग अड़चन डाले थे. लेकिन अब सबकुछ ठीक हो गया है. परंतु निबंधन कार्यालय घूस नहीं मिलने के कारण अब शादी कराने से इंकार कर रहा है.
साढ़े सात रुपये में होता है विवाह
निबंधन कार्यालय के अनुसार विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन के लिए ढाई रुपये व विवाह कराने का पांच रुपये लगता है. वहीं, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत आवेदन व नकल के लिए एक हजार रुपये जमा करना पड़ता है.
पैसा लेने व घूस मांगने की बात गलत है. विभाग से कोई डिमांड नहीं किया गया है. अगर लिपिक ने पैसे मांगे हैं, तो मैं खुद इसकी जांच करूंगा. किसी को कार्यालय से बाहर नहीं निकाला गया है. रोहित व मीना का मामला थाना में है. लड़की का 164 बयान कोर्ट में दर्ज हुआ है.
मनोज किशोर, रजिस्ट्रार, निबंधन कार्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें