Advertisement
पालकोट में मशीन व गाड़ी फूंकी इंजीनियर समेत पांच को पीटा
पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया केनवाटोली के समीप शिवालया कंस्ट्रक्शन के प्लांट पर रविवार की रात डी कंपनी के अपराधियों ने उत्पात मचाया. 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ग्रेडर मशीन का टायर व बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. इंजीनियर विजय पांडे, रसोइया सुमेश साहू, राजू साहू, […]
पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया केनवाटोली के समीप शिवालया कंस्ट्रक्शन के प्लांट पर रविवार की रात डी कंपनी के अपराधियों ने उत्पात मचाया. 20 से 25 की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने ग्रेडर मशीन का टायर व बोलेरो को आग के हवाले कर दिया. इंजीनियर विजय पांडे, रसोइया सुमेश साहू, राजू साहू, कुंवर साहू व अन्य मजदूरों की जम कर पिटाई की.
अपराधियों ने इंजीनियर का अपहरण करने का प्रयास भी किया. उसे प्लांट से उठा कर ले जा रहे थे, बाद में गांव से बाहर इंजीनियर की पिटाई करने के बाद छोड़ दिया. अपराधियाें ने उसका मोबाइल व लैपटॉप जमीन में पटक कर तोड़ दिये. वहां डी कंपनी के नाम से परचा भी छोड़ा है. इसमें कहा गया है कि बिना संगठन की अनुमति के काम शुरू करने पर अंजाम बुरा होगा.
पालकोट में मशीन व…
प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप करने पर उन पर जानलेवा हमला करने की धमकी भी दी गयी है.मजदूरों में डर, फिर भी काम चालू : डी कंपनी के अपराधी रात को आधा घंटा तक उत्पात मचाते रहे. इससे मजदूरों में डर है. हालांकि शिवालया कंस्ट्रक्शन के लोग सड़क का निर्माण करा रहे हैं. पुलिस ने सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है. बता दें कि बघिमा से लेकर नाथपुर तक 22 किमी सड़क का निर्माण 48 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियाें ने हवाई फायरिंग भी की.
पुलिस सुबह पहुंची गांव : घटना की सूचना पुलिस को सोमवार की सुबह दी गयी. थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच की. रसोइया सुमेश को बुरी तरह पीटा गया है. उसने पूरी घटना की जानकारी दी. अपराधियों द्वारा साटे गये पोस्टर को पुलिस उखाड़ कर ले गयी.
‘‘डी कंपनी के अपराधियों ने ठेकेदार से लेवी मांगी थी. लेकिन ठेकेदार ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. पहले सूचना मिलती, तो इस प्रकार की घटना नहीं घटती. अंकित कुमार ने थाने में केस दर्ज कराया है.
अजय कुमार, थाना प्रभारी, पालकोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement