15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के चरवाहा होते हैं पुरोहित

धार्मिक अनुष्ठान. डिकन अंजेलुस का पुरोहित अभिषेक हुआ, बोले कािर्डनल तेलेस्फोर पी टोप्पो रायडीह (गुमला) : रायडीह प्रखंड के संत इग्नासियुस चर्च मांझाटोली में मंगलवार को डिकन अंजेलुस एक्का का पुरोहित अभिषेक हुआ. इस अवसर पर चर्च में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. हस्तरोपण, पवित्र तेल मलन, शांति चुंबन सहित सात धर्मविधियों से डिकन […]

धार्मिक अनुष्ठान. डिकन अंजेलुस का पुरोहित अभिषेक हुआ, बोले कािर्डनल तेलेस्फोर पी टोप्पो
रायडीह (गुमला) : रायडीह प्रखंड के संत इग्नासियुस चर्च मांझाटोली में मंगलवार को डिकन अंजेलुस एक्का का पुरोहित अभिषेक हुआ. इस अवसर पर चर्च में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. हस्तरोपण, पवित्र तेल मलन, शांति चुंबन सहित सात धर्मविधियों से डिकन अंजेलुस का पुरोहित अभिषेक किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अधिष्ठाता कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो थे. जिनकी अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान, मन्नत व पवित्र जल छिड़काव कर पुरोहित की उपाधि ग्रहण करायी गयी. कार्डिनल ने अपने संदेश में कहा पुरोहित समाज का चरवाहा है.
बहुत बड़ी जिम्मेवारी पुरोहितों पर होती है. पुरोहितों का चयन प्रभु यीशु माता के गर्भ में कर लेते हैं. प्रभु यीशु ऐसे माता-पिता का चयन करते हैं, जिनके पुत्र पुरोहित बन सकें. मानव पुत्र को इस संसार में बहुत ही कष्ट उठाना पड़ता है. लेकिन इन कष्टों को नजरअंदाज करते हुए भी हम प्रभु का शिष्य बने रहते हैं. हम इस संसार में सेवा कराने नहीं, बल्कि सेवा करने आये हैं.
कहा : ईश्वर सर्वशक्तिमान है. हम उनकी आशीष प्राप्त करने के लिए नित्य प्रार्थना करें. क्षेत्र की तरक्की के लिए पुरोहित लगातार अपनी भूमिका निभाते रहे हैं. मुझे विश्वास है कि अंजेलुस कलीसिया की मजबूती के लिए काम करेंगे. प्रभु के बताये हुए मार्ग पर चलेंगे. सभी समाज की खुशहाली ही हमारा सपना है. इसी मकसद से पुरोहित काम कर भी रहे हैं. इससे पहले कार्डिनल के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्डिनल व पुरोहितों को परिघाते हुए वेदी तक ले जाया गया.
माता-पिता ने अंजेलुस को सौंपा : पुरोहित अंजेलुस एक्का का जन्म 20 फरवरी 1982 में रेंगोला डुमरटोली गांव में हुआ था.
इनकी माता अलबीना एक्का व पिता सिलबिरयुस एक्का हैं. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पुरोहित की उपाधि ग्रहण करने के बाद पुरोहित अंजेलुस अपने परिवार के साथ अपने पुस्तैनी मकान रेंगोला डुमरटोली के लिए रवाना हुए. जहां वे प्रथम बार पूजा करायेंगे.
इससे पहले कलीसिया की सेवा के लिए अंजेलुस को उसके माता-पिता ने कार्डिनल के हाथों में सौंपा.कार्यक्रम में मौजूद पुरोहित व अन्य : मौके पर फादर जॉन डुंगडुंग, फादर इग्नासियुस मिंज, फादर प्रेम प्रताप इंदवार, फादर विजय तिग्गा, फादर सिरील कुल्लू, फादर एडवर्ड, फादर अगस्तुस, सिस्टर पुष्पा खेस, सिस्टर अनास्तासिया सहित पल्ली के सभी धर्म बहनें व ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें