गुमला : लिटाटोली निवासी वृद्ध महिला एतवारी लोहराइन (70) वृद्धापेंशन के लिए अंचल कार्यालय व बैंक के चक्कर लगा रही हैं. बुधवार को भी वह वृद्धावस्था पेंशन की राशि लेने के लिए अंचल कार्यालय गुमला पहुंची थी.
वह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर अंचल कर्मियों से वृद्धावस्था की राशि उपलब्ध कराने की मांग कर रही थीं. एतवारी को चार मई 2012 से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिला है.
एतवारी लोहराइन का खाता इंडियन ओवरसीज बैंक गुमला में है. इसी बैंक के माध्यम से एतवारी लोहराइन को अंतिम बार चार मई 2012 को पेंशन की राशि मिली थी. इसके बाद उसे अभी तक वृद्धावस्था की राशि नहीं मिल सकी है.
इधर बुधवार को भी एतवारी अपनी पेंशन की राशि लेने के लिए इंडियन ओवरसीज बैंक पहुंची थी. लेकिन उन्हें वहां से अंचल कार्यालय गुमला भेज दिया गया. एतवारी की समस्या सुनने के बाद अंचल के सीआई स्वरूप चीक बड़ाइक ने कहा कि बैंक में ठेपा का निशान लेकर वृद्धा को यहां भेजा गया है.
आज यहां के नाजिर छुट्टी पर हैं. नाजिर के आने के बाद ही पता चलेगा कि इसकी राशि आई है या नहीं आई है. यदि राशि आ गयी होगी तो लिटाटोली गांव के मुखिया से संपर्क कर राशि एतवारी लोहराइन को उपलब्ध करा दी जायेगी. इसमें अभी दो से तीन दिन तक का समय लगेगा.