23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ीं

गुमला शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ीं प्रतिनिधि, गुमला.गुमला शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दो दिन के अंदर चोरी की घटना घट रही है. चोर घर में सेंधमारी करने के अलावा भीड़ भाड़ इलाके में खड़ी बाइक भी चोरी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सदर थाना की पुलिस सोयी हुई […]

गुमला शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ीं प्रतिनिधि, गुमला.गुमला शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. हर दो दिन के अंदर चोरी की घटना घट रही है. चोर घर में सेंधमारी करने के अलावा भीड़ भाड़ इलाके में खड़ी बाइक भी चोरी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सदर थाना की पुलिस सोयी हुई नजर आ रही है. चोरों का आतंक रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है. ऐसे ही चोरी की दो घटनाएं गुरुवार की रात को हुई है. पहली घटना गुमला शहर के बड़ाइक मुहल्ला में हुई है. यहां चोरों ने आनंद कुमार गुप्ता के घर में चोरी की है. इस संबंध में आनंद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में कहा है कि नकद 18 हजार रुपये व चांदी का पायल चोर चोरी कर ले गये. जिस समय चोरी की घटना घटी. उस समय सभी लोग गहरी नींद में सोये हुए थे. बताया जा रहा है कि चोर दीवार फांद कर घर में घुसे थे और हाथ साफ किये. गहरी नींद में होने के कारण घरवालों को चोरी की भनक तक नहीं लगी. सुबह को जब लोग उठे तो चोरी की जानकारी मिली. दूसरी घटना धोधरा की है. गांव के गंगाधर सिंह के घर के समीप पीएचईडी विभाग द्वारा लगाये गये सोलर प्लेट, पानी मशीन व इनवाइटर की चोरी कर लिये. इस संबंध में गणपत सिंह ने थाने में केस किया है. उन्होंने कहा कि चोरों ने सात पीस सोलर प्लेट व कमरे का ताला तोड़कर पानी मशीन व इनवाइटर की चोरी कर ली. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें