18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..चुनाव चुनौतीपूर्ण, पर सब ठीक होगा : डीसी

..चुनाव चुनौतीपूर्ण, पर सब ठीक होगा : डीसी 4 गुम 6 में डीसी दिनेश, एसपी भीमसेन व उपनिर्वाचन अरुणप्रतिनिधि, गुमलातृतीय चरण का चुनाव शनिवार को होगा. रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी में मतदान है. सुबह सात से दिन के तीन बजे तक वोटिंग होगा. चुनाव को लेकर प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस किया. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र […]

..चुनाव चुनौतीपूर्ण, पर सब ठीक होगा : डीसी 4 गुम 6 में डीसी दिनेश, एसपी भीमसेन व उपनिर्वाचन अरुणप्रतिनिधि, गुमलातृतीय चरण का चुनाव शनिवार को होगा. रायडीह, चैनपुर, डुमरी व जारी में मतदान है. सुबह सात से दिन के तीन बजे तक वोटिंग होगा. चुनाव को लेकर प्रशासन ने प्रेस कांफ्रेंस किया. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा कि चुनाव चुनौतीपूर्ण है. लेकिन सबकुछ ठीक होगा. शांतिपूर्ण चुनाव हो. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. सभी मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. तृतीय चरण में सभी बूथ अतिसंवेदनशील है. वोटिंग के बाद छह दिसंबर को पोलिंग पार्टी वापस आयेगी. चारों प्रखंड के लिए वज्रगृह जशपुर रोड काली मंदिर के समीप स्थित मत्स्य विभाग के भवन को बनाया गया है. सभी बैलेट बॉक्स यहीं जमा होगा. उन्होंने यह भी बताया कि मतगणना 19 दिसंबर से शुरू होगा. 159 पंचायत है. इस कारण संभवत: दो दिन मतगणना हो सकती है. प्रशासन मान के चल रही है कि 19 व 20 दिसंबर को मतगणना होगी. मतगणना आठ बजे रात तक होना है. क्योंकि रात को मतगणना होने से बैलेट पेपर गुम होने का आशंका है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की सूचना है तो तुरंत अधिकारियों को दें. मौके पर जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार तिवारी, मोहम्मद जलील, सुनील कुमार, दिनेश महापात्रा, मधुसूदन सहित कई लोग थे.बूथों में वायरलेस की सुविधा है : एसपीएसपी भीमसेन टुटी ने कहा : तीसरे चरण का चुनाव काफी टफ है. 416 बूथ है. इसमें 407 बूथ अतिसंवेदनशील है. यह चुनाव सबसे चुनौतीपूर्ण है. हालांकि सभी बूथों में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया गया था. पुलिस पार्टी पहले से ही कलस्टर व बूथों तक पहुंच गयी है. इलाके में नजर रखी हुई है. हर पल की जानकारी मिल रही है. मतदानकर्मियों को भी दो दिन पहले कलस्टर पहुंचा दिया गया है. पांच दिसंबर की सुबह को सभी कर्मी बूथ के लिए पैदल निकलेंगे. कई बूथों में वायरलेस की सुविधा है. जिससे कोई सूचना मिले तो जानकारी दे सके. पुलिस गश्ती बढ़ा दी गयी है. बॉर्डर इलाका भी सील कर दिया गया है. कई बूथों में सीआरपीएफ के जवान तैनात किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें