:6:::: पति की खोज में भटक रही सुमंती चार साल पहले महादेव सिंह घर से निकला है. अभी तक सुराग नहीं मिला है.2 गुम 7 में सुमंती देवी अपने बेटे के साथप्रतिनिधि, गुमलापालकोट प्रखंड के जोगीमठ गांव की सुमंती देवी अपने चार साल के बेटे अमित सिंह को गोद में लिये अपने पति महादेव सिंह को खोजते फिर रही है. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल रहा है. चार साल पहले महादेव घर से निकला है. इसके बाद वह नहीं लौटा. बेटे के जन्म के समय से वह गायब है. अमित भी अपने पिता को ठीक ढंग से देख नहीं सका है. इस संबंध में सुमंती ने अहतू थाने में आवेदन सौंपी है. जिसमें अपने पति के गायब होने की जानकारी दी है. सुमंती ने कहा : उसके पति गुमला शहर के सिलम घाटी स्थित गुरुकुल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे. चार साल पहले वह घर से यह कह कर निकले कि गुरुकुल जा रहे हैं. इसके बाद महादेव कहां गया, इसका किसी को पता नहीं है. सुमंती ने कहा : एक पारा शिक्षक थे. वह अक्सर महादेव को कहीं ले जाने की बात करते थे. अभी वह व्यक्ति शिक्षक पद से हट गया. लेकिन शिक्षक द्वारा उसके पति को कहां ले जाया गया, वह नहीं बता रहा है. महादेव के गायब होने से बच्चे की परवरिश में दिक्कत हो रही है.
:6:::: पति की खोज में भटक रही सुमंती
:6:::: पति की खोज में भटक रही सुमंती चार साल पहले महादेव सिंह घर से निकला है. अभी तक सुराग नहीं मिला है.2 गुम 7 में सुमंती देवी अपने बेटे के साथप्रतिनिधि, गुमलापालकोट प्रखंड के जोगीमठ गांव की सुमंती देवी अपने चार साल के बेटे अमित सिंह को गोद में लिये अपने पति महादेव सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement