:4:::: बच्चे देश के भविष्य : डीइओ डॉन बॉस्को स्कूल का 7वां वार्षिक एथलेटिक खेलकूद ड्रील प्रदर्शन कार्यक्रमबच्चों के बीच आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत 26 गुम 4 में कार्यक्रम में मौजूद डीइओ, डीएसइ व अन्य.26 गुम 5 में कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक गण.26 गुम 6 में मार्च पास्ट प्रस्तुत करते विद्यार्थी.प्रतिनिधि, गुमलाडॉन बॉस्को स्कूल गुमला का सातवां वार्षिक एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता सह ड्रील प्रदर्शन कार्यक्रम गुरुवार को विविध कार्यक्रमों के बीच हुआ. मुख्य अतिथि डीइओ नीरू पुष्पा टोप्पो व विशिष्ट अतिथि डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने संयुक्त रूप से स्कूल झंडा का झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. डीइओ ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. आज यदि हम बच्चों का भविष्य बेहतर बनायेंगे तो आनेवाले समय में यही बच्चे देश को विकास की ओर ले जायेंगे. जिले के बच्चे पढ़ाई-लिखाई, अनुशासन व खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर हैं. लेकिन बच्चों को हमें और भी बेहतर बनाना है. इसके लिए शिक्षक और अभिभावकों को संयुक्त रूप से मिल कर काम करने की जरूरत है. इस दौरान डीइओ ने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के चातुर्दिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम जरूरी है. ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को अनुशासन सीखने का अवसर मिलता है. खेलकूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने कहा कि शहर से दूर इस विद्यालय में बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा मिल रही है. उन्होंने स्कूल के बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी एक लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें. बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए जीवन में एक लक्ष्य होना जरूरी है. यही लक्ष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. स्कूल के एचएम फादर विजय सोय ने कहा कि स्कूल अपने स्थापना काल से ही लगातार विकास की ओर अग्रसर है. बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देना और खेलकूद, विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता व कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी प्रतिभा निखारना स्कूल का मूल उद्देश्य है. जो स्कूल से जुड़े तमाम लोगों के माध्यम से पूरा हो रहा है. इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत ड्रील प्रदर्शन व छोटे-छोटे बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगितायें पूरे कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं बच्चों के बीच आयोजित लॉन्ग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट डिस्कस, तीन पैर का रेस, 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर का रेस, स्कीपिंग रेस, सेक रेस, बैलेंसिंग रेस, मेढक रेस, खाना-पीना रेस सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में मौजूद लोगमौके पर फादर डेविड रयप्पण, ब्रदर जस्टिन लकड़ा, ब्रदर अमित तिर्की, राजेश कुजूर, प्रतिमा, अलमा, सरोज, रेणुका, वेरोनिका, लुलिंग, कैथरीन, अचिता, राजेश, सुमन, किशोर, फबियानुस, सरिता, अगाथा, सुधाकर, निपुण, विपिन, माइकल, रेजिना, विजय टोप्पो सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें, बच्चे व सैकड़ों की संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
:4:::: बच्चे देश के भवष्यि : डीइओ
:4:::: बच्चे देश के भविष्य : डीइओ डॉन बॉस्को स्कूल का 7वां वार्षिक एथलेटिक खेलकूद ड्रील प्रदर्शन कार्यक्रमबच्चों के बीच आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत 26 गुम 4 में कार्यक्रम में मौजूद डीइओ, डीएसइ व अन्य.26 गुम 5 में कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक गण.26 गुम 6 में मार्च पास्ट प्रस्तुत करते विद्यार्थी.प्रतिनिधि, गुमलाडॉन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement