नक्सली की सूचना पर हुई वाहन चेकिंग 16 गुम 37 में वाहन जांच करते अधिकारी.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना की पुलिस ने सोमवार को दोपहर से लेकर देर शाम तक वाहनों की जांच की. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान कुछ नक्सली आये हुए थे. इस सूचना पर पुलिस ने वाहन जांच शुरू की. इससे पब्लिक के अलावा दूर-दराज से नामांकन कराने आये लोगों को परेशानी हुई. जांच के नाम पर पुलिस ने कई वाहनों को जब्त कर लिया. इससे लोगों को पैदल अपने गांव जाना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी विमरला व दीरगांव क्षेत्र के लोगों को हुई. इन दोनों क्षेत्रों से कई मुखिया व वार्ड सदस्य के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. पर वाहन जांच के दौरान गाड़ियों को रोक लिया गया. देर शाम तक गाड़ी नहीं छोड़ने पर लोग पैदल ही गांव के लिए निकल गये. विवेक कुमार ने कहा कि जांच के नाम पर मेरा बाइक रख लिया. इससे काफी परेशानी हुई. यहां बता दें कि कुछ लोगों द्वारा विरोध करने पर जवानों द्वारा मारपीट भी की गयी है. लेकिन पुलिस ने इस बात से इनकार किया है. थाना के एसआइ बलराम सिंह के नेतृत्व में वाहन जांच की जा रही थी.
BREAKING NEWS
नक्सली की सूचना पर हुई वाहन चेकिंग
नक्सली की सूचना पर हुई वाहन चेकिंग 16 गुम 37 में वाहन जांच करते अधिकारी.प्रतिनिधि, घाघराघाघरा थाना की पुलिस ने सोमवार को दोपहर से लेकर देर शाम तक वाहनों की जांच की. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पंचायत चुनाव में नामांकन के दौरान कुछ नक्सली आये हुए थे. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement