गुड न्यूज, ..: असुर जाति ने पहाड़ पर बनाया नहर असुर जाति बहुल गांवों में पेयजल की सुविधा नहीं है, झेड़िया नाला का पानी पीते हैं लोग.असुर जाति के लोगों ने पहाड़ से गिर रहे पानी को पहाड़ पर ही बांधकर नहर का रूप दिया.7 गुम 21 में इस प्रकार पहाड़ में श्रमदान से बनाया गया नहर और पानी को रोका7 गुम 22 में पीने के लिए पानी ले जाती लड़कियांप्रतिनिधि, गुमलागरमी व अन्य दिनों में जल संकट को देखते हुए असुर जाति के लोगों ने पहाड़ पर श्रमदान से नहर बना कर बेकार बह रहे पानी को संग्रहित किया है. पहाड़ पर संग्रहित इसी पानी को असुर जाति के लोग पीते हैं. पीने के अलावा पशुओं को नहलाने, पानी पीलाने के अलावा कपड़ा व बरतन धोने का काम भी इस पानी से होता है. यह चैनपुर प्रखंड के पहाड़ पर बसे लुपुंगपाट व भड़ियापाट गांव की है. ये दोनों गांव घने जंगलों के बीच है. यहां विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति असुर निवास करते हैं. इस जाति के लोगों ने पहाड़ से गिर रहे पानी को पहाड़ पर ही रोक कर मिशाल पेश किया है. असुर जाति के लोगों ने पहाड़ पर मिट्टी व पत्थर से मेढ़ बांध कर बेकार बह रहे पानी को संग्रहित किया है. चापानल व कुआं सफल नहीं दोनों गांव में 91 परिवार हैं. यह छिछवानी पंचायत में पड़ता है. गांव में चापानल व कुआं सफल नहीं है. चापानल है तो खराब पड़ा है. कुआं गरमी में सूख जाता है. गांव के ही पहाड़ में प्राकृतिक जलस्रोत है. जहां 12 महीने पानी रहता है. गरमी में पानी के लिए लोग तरसते थे. इसलिए असुर जाति के लोगों ने पहाड़ पर ही 100 फीट लंबा मेढ़ बांध कर उसे नहर का रूप दे दिया है. यहां अब लगातार पानी बहता है. जो असुर जाति के लिए अमृत सामान है.सरकार का ध्यान नहीं है : ग्रामीणगांव के अमर असुर, भंवरा असुर ने कहा कि गांव में चुआं खोदे हुए हैं. बरसात में वहां पानी जमा होता है तो पीते हैं. लेकिन अन्य मौसम में झेड़िया नाला के पानी का ही उपयोग करते हैं. सरकार ने इस गांव में कुछ नहीं दिया है. हम किसी प्रकार जी रहे हैं. झेड़िया नाला का पानी हल्का प्रदूषित होता है, लेकिन कोई उपाय भी नहीं है. प्रशासन आज तक नहीं पहुंची गांवलुपुंगपाट व भडि़यापाट काफी खूबसूरत जगह है. जब जमीन तल से पहाड़ पर चढ़ते हैं तो नीचे घने जंगलों का जो दृश्य दिखता है, वह मनोहारी होता है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी गांव जाने से डरते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि पहाड़ पर गांव है. चढ़ने में परेशानी है. इसलिए अधिकारी नहीं आते हैं. जबकि इस क्षेत्र के 91 परिवार में से कोई न कोई हर दिन 12 किमी पैदल चल कर चैनपुर आता-जाता है.प्रशासन ध्यान दें तो स्थिति सुधरेगीअगर प्रशासन थोड़ी सी रूचि लेकर इस गांव की ओर ध्यान दें तो असुर जाति के लोगों के दिन बहुरेंगे. प्राकृतिक जलस्रोत को किसी ऐसे स्थान पर संग्रहित कर उसे स्वच्छ पीने योग्य बनाया जाये तो असुर जाति के लोग कभी बीमार नहीं पड़ेंगे. अभी होता यह है कि असुर जाति के लोग पानी पीने से अक्सर बीमार पड़ते रहते हैं.
गुड न्यूज, ..: असुर जाति ने पहाड़ पर बनाया नहर
गुड न्यूज, ..: असुर जाति ने पहाड़ पर बनाया नहर असुर जाति बहुल गांवों में पेयजल की सुविधा नहीं है, झेड़िया नाला का पानी पीते हैं लोग.असुर जाति के लोगों ने पहाड़ से गिर रहे पानी को पहाड़ पर ही बांधकर नहर का रूप दिया.7 गुम 21 में इस प्रकार पहाड़ में श्रमदान से बनाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement