7:::: क्षेत्र के विकास में बिमरला बाॅक्साइट खदान मील का पत्थर साबित होगा: धीरज साहू फोटो- एलडीजीए-14 अपने आवास में लोगों की समस्याओं को सुनते धीरज प्रसाद साहू. लोहरदगा. क्षेत्र के विकास के लिए बिमरला बाॅक्साइट खदान मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातेँ राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्रभात खबर के साथ बातचीत करते हुए कही. कहा कि बिमरला बाॅक्साइट माईंस में स्थानीय लोगों को समायोजित किया जायेगा. उसके बाद आसपास के इलाके के लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. खदान शुरू होने के साथ ही इसकी शुरूआत हो चुकी है. राज्यसभा सांसद सह इंटक के महासचिव श्री साहू ने कहा कि इस बार यूनियन भी नजर रखे हुए हैं और यूनियन क्षेत्र हित, मजदूर हित के लिए प्रतिबद्ध है. यूनियन ने कंपनी को भी स्पष्ट रूप से कहा है कि क्षेत्र के विकास एवं लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में विशेष ध्यान दे. इस बार ट्रांसपोर्टिंग इंडीविजुवल कराने का निर्देश कंपनी को दिया गया है. कहा कि कंपनी और यूनियन में बेहतर तालमेल के लिए मुझसे जो भी संभव होगा किया जायेगा. हमारी प्राथमिकता है क्षेत्र का सर्वांगीण विकास. कंपनी बेहतर तरीके से काम करे. बिचौलियों को बाहर किया जायेगा. खनन क्षेत्र के अलावे आसपास के इलाके में कंपनी तमाम तरह की सुविधा मुहैया करायेगी. इसके लिए मैंने कंपनी के अधिकारियों से बात भी की है. यदि इसमें किसी तरह की कोताही बरती गयी तो यूनियन कार्रवाई के लिए बाध्य होगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील भी की है कि इधर-उधर की बातों में न आकर अपने क्षेत्र और परिवार के विकास के लिए काम करें. क्षेत्र में आयेगी खुशहाली : बीके झाहिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड खान प्रभाग के उपाध्यक्ष बीके झा ने बताया कि बिमरला बाॅक्साइट माईंस के शुरू हो जाने से उस इलाके में निश्चित रूप से खुशहाली आयेगी. यहां से तीन लाख टन प्रतिवर्ष बाॅक्साइट का उत्खनन होगा. इसमें लगभग 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार उपलब्ध होगा. वहीं लगभग 1500 लोगों को परोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इस खदान से प्रतिदिन लगभग 150 ट्रकें बाॅक्साइट की ढुलाई करेंगी. श्री झा ने बताया कि बिमरला इलाके की सड़कों की मरम्मत का काम कर दिया गया है. लगभग 17 किमी सड़क ऐसी है जिसमें कार से भी जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस माईंस क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बस एवं एंबुलेंस उपलब्ध करा दी गयी है. पेयजल, सड़क एवं सोलर के माध्यम से बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. कंपनी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
BREAKING NEWS
7:::: क्षेत्र के विकास में बिमरला बॉक्साइट खदान मील का पत्थर साबित होगा: धीरज साहू
7:::: क्षेत्र के विकास में बिमरला बाॅक्साइट खदान मील का पत्थर साबित होगा: धीरज साहू फोटो- एलडीजीए-14 अपने आवास में लोगों की समस्याओं को सुनते धीरज प्रसाद साहू. लोहरदगा. क्षेत्र के विकास के लिए बिमरला बाॅक्साइट खदान मील का पत्थर साबित होगा. उक्त बातेँ राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने प्रभात खबर के साथ बातचीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement