कुड़ुख साहित्य सम्मेलन में भागीदारी निभायी गुमला. अखिल भारतीय कुड़ुख साहित्य समिति का तीन दिनी सम्मेलन नागपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन नागपुर में सेमिनरी हिल्स स्थित संत फ्रांसिस कॉलेज के सभागार में हुआ. जिसमें भारत देश के विभिन्न कॉलेजो व्याख्याताओं ने अपनी सहभागिता निभायी. वहीं जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में अध्ययनरत रांची विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपनी सहभागिता निभायी. सम्मेलन में भाषाई मानकीकरण, शहरीकरण से कुप्रभाव, लिपि समस्या, साहित्य रचना, संस्कृति करण आदि विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही ग्रुप डिस्कशन से गहन विचार विमर्श किया गया. असम के विभागियों ने बताया कि यद्यपि जातीय विषमता का विवाद असम में है. इसके बावजूद वे भाषाई व साहित्य सम्मेलन निर्विरोध करते है. साथ ही पत्र पत्रिकाओं में प्रसारण करते है. सम्मेलन के अंतिम सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के कुडुख प्रतिभागियों ने अपने प्रदेश का नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. मौके पर अशोक बाखला, डी सिसिल एक्का, धनेश्वर मिंज, अथमस टोप्पो, डॉ. उषा रानी मिंज सहित कई व्याख्याता मौजूद थे.
कुड़ुख साहत्यि सम्मेलन में भागीदारी निभायी
कुड़ुख साहित्य सम्मेलन में भागीदारी निभायी गुमला. अखिल भारतीय कुड़ुख साहित्य समिति का तीन दिनी सम्मेलन नागपुर में संपन्न हुआ. सम्मेलन नागपुर में सेमिनरी हिल्स स्थित संत फ्रांसिस कॉलेज के सभागार में हुआ. जिसमें भारत देश के विभिन्न कॉलेजो व्याख्याताओं ने अपनी सहभागिता निभायी. वहीं जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में अध्ययनरत रांची विश्वविद्यालय के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement