15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- 38 प्रशक्षिणार्थी बीमार, की गयी जांच

लीड- 38 प्रशिक्षणार्थी बीमार, की गयी जांच स्किल डेवलपमेंट के तहत इंडिया कैन सेंटर में चल रहा है प्रशिक्षण डीसी ने जांच दल गठित किया, दल ने जांच कर सौंपी रिपोर्टअधिकांश युवक-युवतियों को बुखार व संक्रमण मिलाएलडीजीए- 4 डीपीओ से व्यथा व्यक्त करते प्रशिक्षणार्थी. एलडीजीए-13 इलाज के इंतजार में सदर अस्पताल में बैठी छात्राएं. लोहरदगा. […]

लीड- 38 प्रशिक्षणार्थी बीमार, की गयी जांच स्किल डेवलपमेंट के तहत इंडिया कैन सेंटर में चल रहा है प्रशिक्षण डीसी ने जांच दल गठित किया, दल ने जांच कर सौंपी रिपोर्टअधिकांश युवक-युवतियों को बुखार व संक्रमण मिलाएलडीजीए- 4 डीपीओ से व्यथा व्यक्त करते प्रशिक्षणार्थी. एलडीजीए-13 इलाज के इंतजार में सदर अस्पताल में बैठी छात्राएं. लोहरदगा. स्किल डेवलपमेंट के तहत इंडिया कैन सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिससे अफरा तफरी मच गयी. लगभग 40 विद्यार्थी एक साथ खुजली व अन्य बीमारियों के शिकार हो गये. आनन फानन में विद्यार्थी सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उका इलाज शुरू किया. इस बीच जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ महेश भगत को सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में एक टीम बनायी गयी. जिसमें महिला चिकित्सक डॉ स्मृति, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केके सिंह, सदर अस्पताल के उपाधिक्षक फकीर चंद्र हेंब्रम व जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत को रखा गया. टीम ने तमाम लोगों की स्वास्थ्य जांच की. जांच के बाद टीम ने उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी. जिसमें कहा गया कि 38 युवक-युवतियों के स्वास्थ्य जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था इंडिया कैन सेंटर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को पका हुआ भोजन नहीं खिलाया जा रहा है. जहां प्रशिक्षणार्थी रहते हैं वहां की साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहां शुद्ध पानी की आपूर्ति की जरूरत है. जांच दल द्वारा इन त्रुटियों के निराकरण की अनुशंसा की गयी. टीम द्वारा सावित्री कुमारी, सपना कुमारी, रिया कुमारी, इरकन लकड़ा, अशोक महतो, कौशल कुमार साहू, मंगलेश्वर उरांव, नरेश साहू, बबलू साहू, सुनील राम, अनुप कुमार महतो, अमित कुमार सोनी, मनीष उरांव, विवेक कुमार, जय कुमार, संजू लकड़ा, सुषमा कुमारी, गुड़ी कुमारी, अस्मिता टोप्पो, जयमाला कुमारी, सुषमा कुमारी, सीता कुमारी, सरस्वती कुमारी, सुकरमुनी कुमारी, चंपा कुमारी, पिंकी कुमारी, मंगी कुमारी, प्रमिला कुमारी, शिलु कुमारी, पंक्षी कुमारी, संगीता कुमारी, सीता कुमारी, संतोषी कुमारी, बिरसमुनी कुमारी, रोशनी कुमारी, सलमी कमारी, सुमंती कुमारी की स्वास्थ्य जांच की गयी. इन युवक युवतियों में अधिकांश को बुखार व संक्रमण मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें