23 गुम 19 में डाकघर का टूटा दीवार व क्षतिग्रस्त खिड़की.प्रतिनिधि, चैनपुरतीन दिनों से हो रही बारिश से 20 साल पुराना चैनपुर प्रखंड का प्रधान डाकघर की छत व दीवार गिर गयी. खिड़की भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस समय दीवार व छत गिरा, उस समय डाकघर में कोई नहीं था. इस कारण बड़ा हादसा टल गया. नक्सली बंद के कारण मंगलवार को डाकघर नहीं खोला गया. दीवार व छत गिरने के बाद डाकघर खंडहर-सा बन गया है. इससे अंदर रखे कई सामानों की चोरी होने का डर है. वहीं दीवार गिरने के बाद बारिश का पानी भवन के अंदर चला गया है. जिससे कई सामानों के बरबाद होने की सूचना है. यहां बता दें कि यह डाकघर प्रखंड का सबसे पुराना है. 20 साल पहले भवन बना था, जो अब जर्जर हो गया है. मरम्मत के नाम पर सिर्फ भवन का रंगाई पोताई की गयी. इस कारण तीन दिन की बारिश के बाद जर्जर भवन टूट कर गिरने लगा है. कई स्थानों पर भवन की दीवार में दरारें पड़ गयी है.
:6::::: 20 साल पुराने डाकघर की छत व दीवार गिरा
23 गुम 19 में डाकघर का टूटा दीवार व क्षतिग्रस्त खिड़की.प्रतिनिधि, चैनपुरतीन दिनों से हो रही बारिश से 20 साल पुराना चैनपुर प्रखंड का प्रधान डाकघर की छत व दीवार गिर गयी. खिड़की भी क्षतिग्रस्त हो गया है. जिस समय दीवार व छत गिरा, उस समय डाकघर में कोई नहीं था. इस कारण बड़ा हादसा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement