गुमला : जनक्रांति पार्टी के सुप्रीमो मंगल नगेसिया सहित उसके दो समर्थकों के घरों को पीएलएफआइ के संजय टाइगर के दस्ते ने बुधवार की रात आग के हवाले कर दिया. यह कार्रवाई बदले की भावना से की गयी है.
मंगलवार की रात मंगल नगेसिया ने अपने दस्ते के साथ रायडीह थाना स्थित कांटासारु गांव निवासी बुधराम सिंह के घर को आग के हवाले कर दिया था.
पीएलएफआइ के एरिया कमांडर संजय टाइगर ने कहा है कि मंगल नगेसिया को जिंदा नहीं छोड़ेंगे. पीएलएफआई ने जिन तीन घरों का आग के हवाले किया है, वे सभी पालकोट थाना क्षेत्र में पड़ते हैं. मंगल नगेसिया (कांसीकोना)के अलावा जोगीटोली निवासी जगरनाथ खड़िया व चिरोडीह निवासी रमेश खड़िया के घर को आग के हवाले कर दिया गया है.
पीएलएफआई के उग्रवादी जगरनाथ खड़िया को खोज रहे थे, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. इस पर जगरनाथ खड़िया के पिता बीरा टाना भगत की जम कर पिटाई भी की गयी है. बीती रात करीब 35 की संख्या में हथियारबंद दस्ते जगरनाथ खड़िया के घर पर आये. उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन दरवाजा नहीं खोला तो तोड़ कर सभी लोग घर में घुस गये.
इसके बाद सभी को मारते पीटते बाहर निकाल दिये. इसके बाद घर को आग के हवाले कर दिया. इसमें घर के अंदर रखा 60 हजार रुपये का धान जल गया. इसके बाद वे लोग कांसीकोना मंगल नगेसिया का घर पर गये. घर के सभी लोगों को बाहर निकाल कर आग के हवाले कर दिया. फिर वे चिरोडीह रमेश खड़िया के घर पर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया गया.
संजय टाइगर ने कहा कि जगरनाथ खड़िया के घर से हथियार भी बरामद हुआ है. वह मंगल नगेसिया के गिरोह में शामिल है. इसलिए उसके साथ ऐसा किया गया है. मंगल नगेसिया ने शुरुआत की है.