पिस्तौल का भय दिखा कर ले जा रहा था किशोरी को
घाघरा(गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के लेहा ग्राम में हथियार के बल पर नाबालिक लड़की के अपहरण का प्रयास करने आया युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. मारे गये युवक की पहचान घाघरा थाना क्षेत्र के अजियातु पतराटोली ग्राम के शंकर गोप के रूप में हुई.
लेहा ग्राम की 16 वर्षीय रेखा (काल्पनिक नाम) एसएस हाई स्कूल घाघरा में दसवीं कक्षा की छात्र है. शंकर गोप उसे पहले भी फोन कर लगातार धमकी देता था. इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी.
सोमवार को शंकर गोप उसके घर लेहा ग्राम पहुंचा और लड़की के माता पिता को पिस्तौल का भय दिखाकर लड़की को उसके साथ भेजने के लिए दबाव डालने लगा. यह बात पूरे गांव में फैल गयी और ग्रामीण एकत्रित हो गये.
ग्रामीणों को एकत्रित होता देख शंकर गोप ने हवाई फायरिंग भी की. इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शंकर गोप को खदेड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद उसकी लाठी डंडा पत्थर से पीट पीट कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने शंकर गोप के पास से एक देशी कट्टा और 315 बोर की चार कारतूस भी बरामद कर पुलिस को सौंपा है.
इस संबंध में एसपी राकेश बसंल ने कहा कि मृतक अपराधी प्रवृति का था यह नहीं यह अभी कहा नहीं जा सकता है. अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.