गुमला : ग्राम शिक्षा समिति गुमला के अध्यक्ष गया प्रसाद साहू ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय गुमला के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापने में उल्लेखित है कि विद्यालय जिला शिक्षा निरीक्षक एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी गुमला की देखरेख में संचालित है.
वर्तमान प्राचार्य जब से विद्यालय में अपना योगदान दिये हैं, तब से विद्यालय का विकास कार्य बंद है. वहीं विद्यार्थियों की उपस्थिति भी लगभग 40 प्रतिशत कम हो गयी है. विद्यालय में ग्राशिस द्वारा दो बार प्रस्ताव पारित कर भवन निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है. यहां तक कि जिला शिक्षा अधीक्षक से भी इस संबंध में वार्ता की जा चुकी है.
लेकिन अभी तक भवन निर्माण नहीं हुआ है. पुराना भवन काफी जजर्र हो चुका है, जो कभी भी गिर सकता है. श्री साहू ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी गुमला से विद्यालय का निरीक्षण करने, प्रभारी प्राचार्य को हटाने व भवन निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है.