36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज की शक्ति हैं महिलाएं

गुमला : कलिसिया की मजबूती में महिला, पुरुष व युवा वर्ग का योगदान काफी महत्वपूर्ण है. कलिसिया मजबूत हो रहा है, तो यह आप सबों की देन है. कलिसिया की प्रत्येक गतिविधियों में आप लोगों की भागीदारी रहती है. जिस कारण आज गुमला धर्मप्रांत में कलिसिया मजबूत हो रहा है. उक्त बातें संत पात्रिक महागिरजाघर […]

गुमला : कलिसिया की मजबूती में महिला, पुरुष व युवा वर्ग का योगदान काफी महत्वपूर्ण है. कलिसिया मजबूत हो रहा है, तो यह आप सबों की देन है. कलिसिया की प्रत्येक गतिविधियों में आप लोगों की भागीदारी रहती है.

जिस कारण आज गुमला धर्मप्रांत में कलिसिया मजबूत हो रहा है. उक्त बातें संत पात्रिक महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित सह सहायक विकर जनरल फादर सामुवेल कुजूर ने गुमला भिखारियेट कैथॉलिक सभा व कैथॉलिक महिला संघ की 20 वीं वार्षिक आमसभा में कही.

फादर सामुवेल ने कहा कि महिलायें समाज की शक्ति हैं. इसलिए महिलाओं पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. वे इस बात को अच्छी तरह से समङों और जिम्मेवारीपूर्वक अपने कर्तव्य व दायित्वों का निर्वहन करें. फादर तेज कुमार ने कहा कि कलिसिया समाज के लोगों के आत्मविश्वास व शक्ति के कारण आज कलिसिया मजबूत हो रहा है.

इसकी और भी ज्यादा मजबूती के लिए हम सबों को एकसाथ मिलकर काम करने की जरूरत है. सेत कुमार एक्का ने वर्तमान परिवेश में दांपत्य जीवन पर अपना वक्तव्य दिया. इससे पहले संत पात्रिक महागिरजाघर में पल्ली पुरोहित सह सहायक विकर जनरल फादर सामुवेल कुजूर की अगुआई में मिस्सा पूजा संपन्न हुआ.

कार्यक्रम में कैथॉलिक सभा को मजबूत करने, कलिसिया का विकास करने, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने, बच्चों को अच्छी शिक्षा देने, नशापान से दूर रहने सहित समाज के विभिन्न पहलुओं पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया.

इस अवसर पर फादर विलियम, सिस्टर इरमा बरवा, जयंती तिर्की, सुशीला तिर्की, फ्लोरा मिंज, तेलेस्फोर लकडा, एरेनियुस मिंज, जेवियर एक्का सहित कलिसिया समाज के सैकड़ों धर्मविश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें