Advertisement
गुमला में ऑटो चालक को बम से उड़ाया
रायडीह के बांसडीह का था महादेव माओवादियों पर शक अगवा कर मार डाला गुमला : रायडीह थाना के बांसडीह निवासी ऑटो चालक महादेव उरांव उर्फ सनिका (27) की अज्ञात नक्सलियों ने सिकोई जंगल में बम से उड़ा दिया. यह घटना बुधवार की है. लेकिन उसका शव शुक्रवार को मिला. शव तालाब में फेंका हुआ था. […]
रायडीह के बांसडीह का था महादेव
माओवादियों पर शक अगवा कर मार डाला
गुमला : रायडीह थाना के बांसडीह निवासी ऑटो चालक महादेव उरांव उर्फ सनिका (27) की अज्ञात नक्सलियों ने सिकोई जंगल में बम से उड़ा दिया. यह घटना बुधवार की है. लेकिन उसका शव शुक्रवार को मिला. शव तालाब में फेंका हुआ था. चालक का दाहीना हाथ और पेट का पूरा हिस्सा उड़ गया है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि भाकपा माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है.
महादेव को नक्सलियों ने बुधवार को अगवा कर लिये थे. बताया जा रहा है कि नक्सली बंदी में टेंपो चलाने के कारण उसे मौत के घाट उतारा है. इस घटना के बाद परसा व बांसडीह इलाके से गुमला आने जाने वाली टेंपो चालक सहमे हुए हैं. पुलिस को शुक्रवार को शव मिलने की सूचना मिली. इसके बाद रायडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को बरामद की है. मृतक के छोटे भाई वीलेंद्र उरांव ने रायडीह थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बुधवार को वह अगवा हुआ था: ग्रामीणों के अनुसार महादेव सीधा साधा इनसान था. वह अक्सर किसी ने किसी का सहयोग करता था. नक्सली बंदी में भी वह ऑटो चलाता था. बुधवार को वह अचानक शाम को गायब हो गया. खोजबीन के बाद भी महादेव का पता नहीं चला. गुरुवार को कुछ लोगों ने सिकोई तालाब में शव होने की सूचना दी. परंतु जंगल होने के कारण शुक्रवार की सुबह को लोग गये, तो देखा महादेव का शव है.
ऑटो चालक की हत्या हुई है. इसमें अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या क्यों व किसने की है. इसका पता नहीं चला है. बम से हाथ व पेट उड़ा है.
राजीव रंजन, थाना प्रभारी, रायडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement