24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4::::: ग्रास रूट से हॉकी को बढ़ावा देने की जरूरत : कौशिक

संत इग्नासियुस स्थित एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड के अधूरे काम पर नाराजअधिकारियों से मिल कर काम पूरा कराने की मांग8 गुम 2 में इग्नासियुस परिसर में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में एमके कौशिक, एस के मोहंती व फादर इरेनसियुस.प्रतिनिधि, गुमलाइंडिया हॉकी टीम के हाई प्रोफेसनल जोन के मैनेजर सह ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एमके कौशिक गुरुवार को गुमला पहुंचे. वे […]

संत इग्नासियुस स्थित एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड के अधूरे काम पर नाराजअधिकारियों से मिल कर काम पूरा कराने की मांग8 गुम 2 में इग्नासियुस परिसर में एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में एमके कौशिक, एस के मोहंती व फादर इरेनसियुस.प्रतिनिधि, गुमलाइंडिया हॉकी टीम के हाई प्रोफेसनल जोन के मैनेजर सह ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट एमके कौशिक गुरुवार को गुमला पहुंचे. वे गुमला में हॉकी खेल की स्थिति की जांच किये. साथ में साई के कोच एसके मोहंती व संत इग्नासियुस स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर इरेनसियुस मिंज थे. सबसे पहले श्री कौशिक इग्नासियुस परिसर में बने एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड का निरीक्षण किया. ग्राउंड देख कर वे खुश हुए. परंतु अधूरे काम व रख रखाव से नाराज नजर आये. उन्होंने कहा कि अगर इग्नासियुस स्कूल के परिसर में यह ग्राउंड नहीं होता तो कब का उजड़ जाता. स्कूल के कारण यह ग्राउंड बचा हुआ है. उन्होंने कहा कि हॉकी खेल की जो स्थिति है, उसे ग्रास रूट से ऊपर उठा कर ले जाने की जरूरत है. श्री कौशिक जिले के अधिकारियों को ग्राउंड की स्थिति से अवगत कराते हुए अधूरा काम को पूरा कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिजली कनेक्शन नहीं रहने के कारण पानी की व्यवस्था नहीं है. ग्राउंड को बचाने के लिए देख-रेख पर बल दिया. फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि एस्ट्रोटर्फ को बनाने के लिए स्कूल परिसर में जमीन दिया गया, परंतु उसे अधूरा छोड़ दिया गया. बहुत परेशानी हो रही है. यहां बिजली व पानी की जरूरत है. साथ ही अधूरा काम को पूरा करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें