24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::::: दिनेश उरांव स्पीकर बने, सिसईवासी खुश

फोटो ::: सिसई में विधायक दिनेश उरांव का स्वागत किया गया.प्रतिनिधि, सिसईसिसई विधायक दिनेश उरांव को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा हो गयी है. इससे गुमला जिला के लोग खुश हैं. सोमवार को श्री उरांव देर शाम को सिसई पहुंचे. लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. फूल माला से उन्हें लाद दिया. गुमला जिला के […]

फोटो ::: सिसई में विधायक दिनेश उरांव का स्वागत किया गया.प्रतिनिधि, सिसईसिसई विधायक दिनेश उरांव को विधानसभा अध्यक्ष बनाने की घोषणा हो गयी है. इससे गुमला जिला के लोग खुश हैं. सोमवार को श्री उरांव देर शाम को सिसई पहुंचे. लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. फूल माला से उन्हें लाद दिया. गुमला जिला के लिए यह पहला अवसर है, जब किसी विधायक को स्पीकर बनाया जा रहा है. सिसई में श्री उरांव ने कहा कि जनता ने मुझे विधायक बनाया. आज विस अध्यक्ष भी बनाया जा रहा है. मैंने हर काम ईमानदारी से किया है. इसका फल अब मिल रहा है. जनता ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है, मैं जनता की जरूरतों को देखते हुए हर समस्या का निराकरण करूंगा. सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे. जिससे जनता की समस्या दूर हो सके. मौके पर भैरव सिंह खेरवार, रविंद्र साहू, ईश्वर महतो, बसंत यादव, कृष्णा केशरी, बलदेव साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, बसंत उरांव, लालमोहन साहू, अरखितानंद देवधरिया, फलींद्र गोप, चरवा उरांव, शोभा देवी, मनु देवी, रेणु कुमारी, सन्नाउल्लाह अंसारी, संजीव ओहदार, मक्की अंसारी, कृष्णा राय महली सहित कई लोग थे. इधर तेली समाज ने दिनेश उरांव को स्पीकर बनाये जाने पर बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें