24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:4:::: मोटिया संघ ने 50 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाया

महंगाई को देखते हुए मोटिया ने मजदूर दर बढ़ायी.एक जनवरी 2015 से बढ़ा मजदूरी दर प्रभावी होगा.दो साल का एकरारनामा खत्म होने के बाद बढ़ाया दर.28 गुम 8 में बैठक में मोटिया मजदूर.प्रतिनिधि, गुमलाभारतीय नवयुवक मोटिया मजदूर संघ गुमला की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला सचिव विष्णु राम ने की. बैठक में मजदूरी दर […]

महंगाई को देखते हुए मोटिया ने मजदूर दर बढ़ायी.एक जनवरी 2015 से बढ़ा मजदूरी दर प्रभावी होगा.दो साल का एकरारनामा खत्म होने के बाद बढ़ाया दर.28 गुम 8 में बैठक में मोटिया मजदूर.प्रतिनिधि, गुमलाभारतीय नवयुवक मोटिया मजदूर संघ गुमला की बैठक रविवार को हुई. अध्यक्षता जिला सचिव विष्णु राम ने की. बैठक में मजदूरी दर बढ़ाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से सहमति दिया गया. महंगाई को देखते हुए 50 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाया गया है. यह मजदूरी दर एक जनवरी 2015 से प्रभावी हो जायेगा. संघ ने यह निर्णय दो साल के एकरारनामे की समाप्ति के बाद लिया है. मजदूरों ने कहा है कि पूर्व में जब मोटिया संघ ने आंदोलन किया था, तो एसडीओ के आश्वासन पर मोटिया संघ काम पर लौटे थे. उस समय 25 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाया गया था. परंतु पुन: महंगाई बढ़ने के लिए दो साल के बाद मजदूरी दर बढ़ाया गया है. सचिव विष्णु राम ने कहा कि मजदूरों के परिवार की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसमें सभी व्यवसायी मोटिया संघ का साथ दें. चेंबर से हुए एकरारनामे के अनुसार एक जनवरी 2014 से मजदूरी दर बढ़ाना था. परंतु उस समय बढ़ाया नहीं गया इसलिए वर्ष 2015 से मजदूरी दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया. बैठक में अशोक राम, मुकेश राम, संजय राम, बृज राम, त्रिशूल राम, बबलू राम, सुरेश राम, सोनू राम, कन्नीलाल राम, जैकी राम, धर्मराज राम, दुर्गा राम, शंकर राम भुइयां, ठेले नायक, मंटू राम सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें