30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिन बाद बालू उठाव की मिलेगी अनुमति

गुमला: गुमला के सभी 33 घाटों से दो दिन बाद बालू उठाव की अनुमति मिलने की उम्मीद है. डीसी गौरी शंकर मिंज ने ट्रैक्टर एसोसिएशन की मांग पर बालू उठाव के लिए चालान देने पर सहमति प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग एग्रीकल्चर कार्य के लिए ट्रैक्टर खरीदे हैं, उन्हें बालू उठाव […]

गुमला: गुमला के सभी 33 घाटों से दो दिन बाद बालू उठाव की अनुमति मिलने की उम्मीद है. डीसी गौरी शंकर मिंज ने ट्रैक्टर एसोसिएशन की मांग पर बालू उठाव के लिए चालान देने पर सहमति प्रकट किया है.

उन्होंने कहा है कि जो लोग एग्रीकल्चर कार्य के लिए ट्रैक्टर खरीदे हैं, उन्हें बालू उठाव का चालान नहीं दिया जायेगा. जो लोग कॉमर्शियल कार्य के लिए ट्रैक्टर का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें चालान देने पर कोई निर्णय लिया जा सकता है. डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी से बैठक कर दो दिन के अंदर ट्रैक्टर मालिकों को बालू उठाव का चालान देने का आश्वासन दिया है.

डीसी से मिलने पहुंचे ट्रैक्टर मालिक दिलीपनाथ साहू, जगदीश साहू, चंद्रनाथ प्रसाद, विरेंद्र साहू, श्रवण साहू, रामा साहू, अनिल जायसवाल, अनिल उरांव ने कहा कि बालू उठाव करके ही हमलोग अपने परिवार की जीविका चला रहे हैं. हमारे पास कोई रोजगार नहीं है. बता दें कि बालू उठाव का चालान की मांग को लेकर छह दिनों से ट्रैक्टर संघ के लोग हड़ताल पर चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें