22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे दिन हुई कई प्रतियोगिताएं

गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में आयोजित गणित सप्ताह के दूसरे दिन गणित रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं में विद्यालय के कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया. जिसमें कक्षा छह बालिका में प्रथम शाश्वती पटनायक, द्वितीय सृजित राज, तृतीय अंकिता राज, वर्ग सात बालिका […]

गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में आयोजित गणित सप्ताह के दूसरे दिन गणित रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग स्पर्धाओं में विद्यालय के कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों को शामिल किया गया. जिसमें कक्षा छह बालिका में प्रथम शाश्वती पटनायक, द्वितीय सृजित राज, तृतीय अंकिता राज, वर्ग सात बालिका में प्रथम खुशी कच्छप, द्वितीय कणिका सिन्हा, तृतीय नेहा कुमारी, कक्षा आठ बालिका में प्रथम अमिषा राज भगत, द्वितीय मंजू किंडवार, तृतीय प्रणिता कुमारी ने प्राप्त किया. वहीं बालक वर्ग में कक्षा छह के प्रथम अमृत कुमार, द्वितीय अंकित कुमार, तृतीय विवेक कुमार, वर्ग सात से प्रथम श्रेयांस कुमार, द्वितीय शिव कुमार, तृतीय हर्ष कुमार, वर्ग आठ बालक वर्ग प्रथम अतुल्या गुप्ता, द्वितीय राहुल यादव व तृतीय आर्यन राज ने प्राप्त किया. वहीं दूसरे चरण में पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अर्जिका, अमीषा, सीमा, प्रियंका, खुशबू, प्रिया, खुशवंत, अनुज, दिव्या, विशाल, साक्षी मलानी, कुमारी तृप्ति, तनीषा, जुही, अन्नपूर्णा, निकिता, अंकिता, शिवानी, नेहा, स्वाति मिंज के पोस्टर व शाश्वती, श्रुति, चिराग, श्रेया,सौम्या, प्रकृति, शिखा, दीपक, रिया, शिल्पा के स्लोगन प्रशंसनीय रहे. मौके पर प्राचार्य डीके महतो, पीके मोहंती, शैलेंद्र कुमार सिंह, आशीष मिश्रा, अभिजीत झा, जीवन पांडेय, रोबिन अधिकारी, डीके सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें